/newsnation/media/media_files/2025/05/26/IYyzaaMDfR8pSnng60ZB.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) को उनकी पत्नी ब्रिगित मैरी क्लाउड मैक्रों (Brigitte Macron) ने प्लेन के अंदर थप्पड़ जड़ दिया. इस वीडियो ने इंटरनेट पर हड़कंप मचा दिया है और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
बीवी ने मारा थप्पड़?
वीडियो में कथित रूप से देखा जा सकता है कि एक विमान के अंदर फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों किसी महिला के साथ बातचीत कर रहे होते हैं, तभी वह महिला अचानक नाराज़ होकर उन्हें थप्पड़ मार देती है. ऐसा वीडियो को देख लगता है कि उन्हें थप्पड़ मारा गया है. वीडियो में मैक्रों का चेहरा एकदम से सकपकाया हुआ नजर आता है. दावा किया जा रहा है कि यह महिला और कोई नहीं बल्कि उनकी पत्नी ब्रिगित मैक्रों हैं, जो उम्र में उनसे 24 साल बड़ी हैं.
वियतनाम के दौरे पर हुआ थप्पड़ कांड
यह वीडियो ऐसे समय पर सामने आया है जब राष्ट्रपति मैक्रों और उनकी पत्नी वियतनाम के आधिकारिक दौरे पर हैं. ऐसे में इस वीडियो की टाइमिंग ने इसे और भी ज्यादा चर्चा का विषय बना दिया है. हालांकि अब तक इस वीडियो की प्रामाणिकता की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे “पति-पत्नी की निजी लड़ाई” करार दे रहे हैं.
यूजर्स ने क्या कहा?
यूजर्स मजाकिया अंदाज में कह रहे हैं कि “इंसान चाहे राष्ट्रपति हो या आम आदमी, बीवी के सामने किसी की नहीं चलती!” वहीं कुछ लोग इसे निजी जिंदगी में हस्तक्षेप मानते हुए आलोचना भी कर रहे हैं कि नेताओं की पर्सनल लाइफ को इस तरह वायरल करना उचित नहीं है.
फिलहाल फ्रांस या वियतनाम सरकार की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. लेकिन इतना तय है कि यह वीडियो दुनियाभर में चर्चा का कारण बन गया है.
#Macron😳😳😳😳 pic.twitter.com/UIhRD6nU6j
— Mustapha (@Mustapha_Must_) May 26, 2025
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान और तुर्की को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, कई सालों से चल रही है ये सीक्रेट प्लानिंग