/newsnation/media/media_files/2025/05/27/CQNAvIDa9vshD1xRHhrm.jpg)
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह बना है एक वायरल वीडियो, जिसमें उनकी पत्नी ब्रिगिट मैक्रों कथित तौर पर उन्हें थप्पड़ मारती हुई दिखाई दे रही हैं. यह वाकया उस समय का है जब मैक्रों एशियाई देशों की यात्रा के तहत वियतनाम पहुंचे थे. वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है और लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं.
वायरल वीडियो में क्या है खास?
वायरल हो रही क्लिप में देखा जा सकता है कि जैसे ही विमान का दरवाजा खुलता है, ब्रिगिट मैक्रों का हाथ सबसे पहले बाहर आता है. वह राष्ट्रपति के चेहरे पर दोनों हाथ रखती हैं और उन्हें हल्के से धकेलती भी हैं.
इस घटनाक्रम को कई यूजर्स ने "थप्पड़" की तरह बताया है, जबकि कुछ का मानना है कि यह बस एक मजाकिया इशारा था.
इस पूरे वाकये के बाद राष्ट्रपति कुछ पलों के लिए हैरान दिखाई देते हैं लेकिन फिर तुरंत सामान्य हो जाते हैं और स्वागत के लिए आए अधिकारियों से मिलते हैं. इसी दौरान एक और दृश्य ने अफवाहों को और हवा दी-जब ब्रिगिट मैक्रों ने राष्ट्रपति का हाथ पकड़ने से इनकार कर दिया.
🔴 À Hanoï, une séquence entre Emmanuel et Brigitte Macron à la sortie de l'avion fait le buzz : chamaillerie, geste complice ou coup au visage ? L’Élysée évoque un "moment de détente" avant la tournée en Asie#ApollineMatinpic.twitter.com/WVeJ1x6pPD
— RMC (@RMCInfo) May 26, 2025
राष्ट्रपति कार्यालय का बयान
इल पूरे मामले के तूल पकड़ते ही फ्रांसीसी राष्ट्रपति कार्यालय को सामने आकर स्पष्टीकरण भी देना पड़ा. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “यह पति-पत्नी के बीच का एक निजी पल था, जिसे मज़ाक के तौर पर देखा जाना चाहिए.” उन्होंने यह भी जोड़ा कि "यात्रा शुरू होने से पहले दोनों एक-दूसरे के साथ सहज पल बिता रहे थे और यह वीडियो गलत तरीके से पेश किया जा रहा है."
अधिकारी ने यह भी आरोप लगाया कि यह वीडियो किसी सोची-समझी साजिश के तहत वायरल किया गया है ताकि राष्ट्रपति की छवि को नुकसान पहुंचाया जा सके.
पिछले विवादों से जोड़कर देखी जा रही घटना
यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब मैक्रों पहले ही ‘कोकीन स्कैंडल’ के चलते आलोचनाओं में घिरे हुए हैं. ऐसे में इस वीडियो ने आग में घी डालने का काम किया है. राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि यह पूरी घटना राष्ट्रपति की छवि को कमजोर करने की रणनीति भी हो सकती है, खासकर जब वह अंतरराष्ट्रीय दौरों पर हैं और वैश्विक मंचों पर फ्रांस का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
सोशल मीडिया की भूमिका
सोशल मीडिया पर इस क्लिप को लेकर दो राय बन गई हैं. कुछ लोग इसे घरेलू झगड़ा बता रहे हैं, जबकि अन्य इसे हल्के-फुल्के मजाक के रूप में देख रहे हैं. हालांकि, किसी भी वीडियो को संदर्भ के बिना आंकना हमेशा खतरनाक हो सकता है. यह एक बार फिर दर्शाता है कि सोशल मीडिया के दौर में किसी भी सार्वजनिक व्यक्ति की हर छोटी-बड़ी हरकत कैसे ग्लोबल खबर बन जाती है. वहीं न्यूज नेशन भी इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें - देसी जुगाड़: पानी की ये छोटी सी बॉटल पूरे कमरे में कर देगी रोशनी, सामने आया Viral Video