/newsnation/media/media_files/2025/03/07/6MlnqE8EvvVD558Gdx3W.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है. आए दिन अजीबोगरीब और मजेदार वीडियो सामने आते रहते हैं, जो लोगों का ध्यान खींचते हैं. हाल ही में ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह छाता खोलने की कोशिश करते हुए फनी सिचुएशन में फंस जाते हैं.
छाता खोलने में उलझे बोरिस जॉनसन
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बोरिस जॉनसन एक आधिकारिक समारोह में खुले मैदान में बैठे हुए हैं. कार्यक्रम के दौरान हल्की बारिश होने लगती है, जिससे बचने के लिए वह अपना छाता खोलने की कोशिश करते हैं. लेकिन यही कोशिश उन्हें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना देती है.
जॉनसन को देख हंसने लगती हैं महिलाएं
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बॉरिस जॉनसन छाता खोलने की कोशिश करते हैं, लेकिन छाता खुलने का नाम ही नहीं ले रहा है. जब वह कुछ प्रयासों के बाद छाता खोलने में सफल होते हैं, तो तेज हवा के झोंके के कारण छाता उल्टा मुड़ जाता है. इस पूरी घटना के दौरान जॉनसन खुद भी मुस्कुराते हुए नजर आते हैं, जबकि पास बैठे अन्य लोग भी इस मजेदार दृश्य का आनंद लेते दिख रहे हैं.
लोगों ने लिए जमकर मजे
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया, यह देखते ही देखते वायरल हो गया. खबर लिखे जाने तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “ऐसा लग रहा है जैसे बॉरिस जॉनसन राजनिती से ज्यादा छाते में उलझ गए हैं.”
वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “कम से कम विदेशी नेताओं में अकड़ नहीं होती, वे ऐसी छोटी-मोटी घटनाओं को भी हंसकर टाल देते हैं.” कुछ यूजर्स ने बॉरिस जॉनसन के हेयरस्टाइल पर भी मजे लिए. एक ने लिखा, “बॉरिस जॉनसन का छाता तो उल्टा हो गया, लेकिन उनके बाल हमेशा की तरह शानदार हैं.”
पहले भी बन चुके हैं चर्चा का विषय
गौरतलब है कि बोरिस जॉनसन पहले भी कई बार अपने अजीबो-गरीब अंदाज और मजेदार हरकतों के चलते सुर्खियों में रह चुके हैं. उनकी सहजता और स्वभाविक रिएकशन अक्सर उन्हें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना देती हैं. इस वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया कि दुनिया के बड़े नेता भी आम लोगों की तरह छोटी-मोटी परेशानियों से गुजरते हैं, और जब बात छाते जैसी रोजमर्रा की चीजों की हो, तो कोई भी इससे बच नहीं सकता.
ये भी पढ़ें- "मैं बांग्लादेशी हूं, बुला किसको बुलाना है," जब दिल्ली में दिखा कुछ ऐसा नजारा