विदेशी यूट्यूबर ने भारत की छवि खराब करने वालों को दिखाया आईना, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक विदेशी यूट्यूबर उन यूट्यूबरों को रोस्ट कर रहा होता है, जो दुनिया में भारत की छवि खराब करते हैं.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक विदेशी यूट्यूबर उन यूट्यूबरों को रोस्ट कर रहा होता है, जो दुनिया में भारत की छवि खराब करते हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral vlog video (1)

वायरल वीडियो Photograph: (X)

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लाखों लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. इस वीडियो में एक विदेशी नागरिक और यूट्यूबर भारत को लेकर फैलाई जा रही गलत धारणाओं पर करारा तंज कसते नजर आ रहा है. दरअसल, कई विदेशी कंटेंट क्रिएटर अक्सर भारत में आकर ऐसे वीडियो बनाते हैं, जिनमें वे देश की छवि को गलत तरीके से पेश करते हैं - कभी सड़कों की गंदगी दिखाते हैं तो कभी गरीबी पर फोकस करते हैं.

Advertisment

ऐसे कौन करता है रोस्ट? 

लेकिन इस वायरल वीडियो में एक विदेशी यूट्यूबर ने उन सभी को आइना दिखाने का काम किया है. वीडियो में वह एक खूबसूरत पहाड़ी झरने के पास खड़ा नजर आता है. झरने की साफ बहती धारा, चारों तरफ हरियाली और पहाड़ों का शांत नजारा वीडियो को बेहद आकर्षक बना देता है. इसी दौरान वह हंसते हुए कैमरे की ओर देखता है और कहता है, “भारत मत आइए, यहां बहुत गंदगी है.” उसका ये व्यंग्यात्मक लहजा उन यूट्यूबर्स पर कटाक्ष था, जो भारत में आकर सिर्फ नकारात्मकता फैलाने वाले वीडियो बनाते हैं.

वीडियो में आगे वह भारतीय प्रकृति और संस्कृति की तारीफ करते हुए बताता है कि भारत सिर्फ एक देश नहीं, बल्कि अनुभवों का सागर है. चाहे हिमालय की ठंडी वादियां हों या दक्षिण के समुद्र तट, भारत की खूबसूरती किसी भी देश से कम नहीं है.

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

इस वीडियो को देखकर लोग सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, “अब विदेशियों को भी समझ आ गया कि भारत सिर्फ गरीबी नहीं, बल्कि सौंदर्य और संस्कृति की धरती है.” वहीं दूसरे यूजर ने कहा, “ये वीडियो उन सभी के लिए जवाब है जो भारत की छवि को खराब करने की कोशिश करते हैं.”

हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि वीडियो कब और कहां का है, लेकिन लोगों के दिलों में यह गहरी छाप छोड़ गया है. ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर इसे लाखों व्यूज़ और हजारों शेयर मिल चुके हैं. यह वीडियो न सिर्फ एक विदेशी यूट्यूबर की भारत के प्रति सच्ची भावना दिखाता है, बल्कि यह भी साबित करता है कि अगर कोई देश को दिल से देखे, तो उसे यहां सिर्फ सुंदरता, अपनापन और सकारात्मकता ही नजर आएगी.

ये भी पढ़ें- चलती मेट्रो में खड़े होकर पढ़ रही थी युवती, फिर जो हुआ देख नहीं होगा यकीन

Viral Khabar Update Viral Khabar Viral Khabar Today Viral Video Viral News
Advertisment