15 रुपये में ट्रेन में मिलता है इतना खाना, क्या है वायरल वीडियो का सच?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक यह दावा करता नजर आ रहा है कि रेलवे में 15 रुपये में खाना मिलता है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक यह दावा करता नजर आ रहा है कि रेलवे में 15 रुपये में खाना मिलता है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
vIRAL VIDEO BHARATIYE KHANA

वायरल वीडियो Photograph: (x)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक रेलवे द्वारा परोसे जा रहे जनता खाना को दिखाता नजर आ रहा है. वीडियो में युवक कहता है कि उसने यह खाना सिर्फ 15 रुपये में खरीदा है. छोटे से पैकेट में सात पूड़ियां, एक हरी मिर्च और थोड़ी सी सब्ज़ी दी गई है. युवक इसे “रेलवे का जनता खाना” बताता है और इसकी सादगी व कीमत को लेकर अपनी राय साझा करता है.

Advertisment

खाना देख लोगों ने क्या कहा?

वीडियो में खाना दिखाते वक्त युवक का अंदाज काफी सीधा-सादा है, और वह इसे आम आदमी के लिए फायदेमंद बता रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की राय बंट गई है. कुछ ने रेलवे की इस पहल की जमकर तारीफ की है और कहा कि इतने कम दाम में खाना मिलना आज के दौर में बड़ी बात है.

इतना मिलना बड़ी बात है

वहीं, कुछ लोगों ने खाने की क्वालिटी को लेकर सवाल भी उठाए. कुछ यूज़र्स ने लिखा कि सब्ज़ी तो सब्ज़ी जैसी लग ही नहीं रही है और सिर्फ पूड़ी गिनती से पेट नहीं भरता. हालांकि, दूसरी तरफ कुछ यूज़र्स ने इसका समर्थन करते हुए कहा कि शहरों में सिर्फ खाने की डिलीवरी का चार्ज ही 30 रुपये होता है, ऐसे में 15 रुपये में मिलने वाला खाना एक बड़ी राहत है.

लोगों ने रेलवे को लेकर क्या कहा?

लोगों ने यह भी कहा कि रेलवे की ये पहल गरीब यात्रियों और आम जनता के लिए मददगार हो सकती है, बशर्ते इसकी गुणवत्ता बनी रहे. अक्सर देखा गया है कि कम दाम वाले खाने में क्वालिटी गिर जाती है, जिससे यात्री परेशान होते हैं.

इस वायरल वीडियो के बहाने एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है कि सार्वजनिक सेवाओं में सस्ते और साफ-सुथरे खाने की कितनी ज़रूरत है और किस तरह रेलवे जैसे बड़े संस्थानों को इसे सुनिश्चित करना चाहिए. 

ये भी पढ़ें- सांप डंस कर नहीं पूंछ से भी ले सकता है आपकी जान, कंफ्यूज हैं तो यहां जान लें

indian viral news in hindi Viral News Viral
Advertisment