/newsnation/media/media_files/2025/02/03/x5UolXy89xk1Yh957nme.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
Viral News: सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको हैरानी होगी. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि आसमान में दो जोड़े सांप एक साथ उड़ रहे हैं. वीडियो में एक युवक यह दावा भी कर रहा है, जहां सांप उड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. लेकिन जब इस वीडियो को ध्यान से देखा गया और जांच हुई, तो सच्चाई कुछ और ही निकली.
क्या है वीडियो की सच्चाई?
दरअसल, जो चीजें वीडियो में सांपों की तरह दिख रही हैं, वे असल में पतंग की कटी हुई पूंछ हैं. आमतौर पर कई पतंगों में लंबी पूंछ लगाई जाती है, जो हवा में लहराते हुए बिल्कुल सांप जैसी दिखाई देती है. वीडियो में भी ऐसा ही कुछ नजर आ रहा है, लेकिन इसे लेकर भ्रामक दावे किए जा रहे हैं. ऐसे वीडियो सिर्फ सोशल मीडिया पर व्यूज पाने के लिए पोस्ट करते हैं.
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने किया ट्रोल
जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे लेकर युवक को ट्रोल करना शुरू कर दिया. कई लोगों ने मजाक उड़ाते हुए लिखा, “सांप नहीं, सोच उड़ रही है.” वहीं, कुछ यूजर्स ने सवाल किया कि बिना सच्चाई जाने इस तरह के भ्रामक वीडियो क्यों फैलाए जाते हैं? एक यूजर ने लिखा कि वाकई में सांप देखना कहीं तुम्हारे घर पर जाकर ना गिर जाए. वीडियो पर कई यूजर्स ने फनी कमेंट्स भी किए हैं.
फर्जी खबरों से बचने की जरूरत
यह पहली बार नहीं है जब सोशल मीडिया पर इस तरह का भ्रम फैलाया गया हो. पहले भी कई बार आसमान में उड़ती रहस्यमयी चीजों को लेकर अफवाहें फैलाई गई हैं, लेकिन जांच के बाद उनकी सच्चाई कुछ और ही निकली है. ऐसे में किसी भी वायरल वीडियो पर आंख मूंदकर विश्वास करने के बजाय उसकी सच्चाई जांचनी चाहिए. बिना पुष्टि किए झूठी जानकारी फैलाने से गलतफहमियां बढ़ती हैं और कई बार यह डर का माहौल भी बन जाता है. फिलहाल, यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, लेकिन सच्चाई सामने आने के बाद लोग इसे फेक करार दे चुके हैं.
ये भी पढ़ें- रील के चक्कर में रेलवे ट्रैक पर सोया गया युवक, देख लोगों ने कहा- ‘पागलपन की हद’