सामने आया उड़ने वाले सांप का वीडियो, हो रहा है तेजी से वायरल

Sanp Ka Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक सांप हवा में उड़ रहा होता है. ये सांप जमीन कुछ फीट ऊपर तक उड़ जाता है.

Sanp Ka Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक सांप हवा में उड़ रहा होता है. ये सांप जमीन कुछ फीट ऊपर तक उड़ जाता है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
flying snakes video

वायरल वीडियो Photograph: (YT)

Sanp Ka Video: सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक सांप हवा में उड़ता हुआ नजर आ रहा है. इस दृश्य ने हर किसी को हैरानी में डाल दिया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही एक युवक सांप के पास जाता है, वह अचानक पीछे हटता है और फिर उछलकर हवा में उड़ने की कोशिश करता है.

Advertisment

क्या ये सांप उड़ जाते हैं?

बताया जा रहा है कि ये सांप ईस्टर्न ब्राउन स्किन प्रजाति का है, जो दुनिया के सबसे खतरनाक जहरीले सांपों में गिना जाता है. इस प्रजाति के सांप सिर्फ फुर्तीले ही नहीं होते, बल्कि काफी आक्रामक भी होते हैं. इनकी खास बात ये है कि ये ज़मीन से उछलने की क्षमता रखते हैं और कुछ हद तक हवा में फिसलते हुए उड़ने जैसे भ्रम पैदा करते हैं. वीडियो में युवक जैसे ही सांप के करीब पहुंचता है, सांप अपनी पूंछ को मोड़ता है और फिर उछलकर खुद को दूर ले जाता है. ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो जाती है और अब इंटरनेट पर तहलका मचा रही है.

ऐसे होते हैं सांप? 

लोगों के मन में अब यही सवाल उठ रहा है क्या सच में उड़ने वाले सांप होते हैं? विशेषज्ञों के मुताबिक, कुछ खास प्रजातियों के सांप पेड़ों से पेड़ों तक फिसलकर उड़ने जैसे मूवमेंट कर सकते हैं. इन्हें “ग्लाइडिंग स्नेक” कहा जाता है, जो शरीर को फैलाकर हवा में कुछ दूरी तक फिसल सकते हैं. हालांकि ये उड़ते नहीं हैं, लेकिन उनकी गति और फुर्ती उड़ान का भ्रम पैदा करती है.

सांप को देख यूजर्स ने क्या कहा?

इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “अब तो लगता है सांप भी सुपरहीरो बन गए हैं.” वहीं एक और ने लिखा, “पहली बार देखा कि सांप ऐसे उछल सकता है, वाकई डरावना है.” हालांकि यह वीडियो किस जगह का है, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन इसने एक बार फिर दिखा दिया है कि प्रकृति में अभी भी बहुत कुछ ऐसा है, जो इंसानी समझ से परे है.

ये भी पढ़ें- जब टॉयलेट के लिए गया था राजा तो सोनम जोर से चिल्लाई, 'मारो इसे'

Viral News Viral Video viral news in hindi Snakes Sanp Ka Video
      
Advertisment