जब टॉयलेट के लिए गया था राजा तो सोनम जोर से चिल्लाई, 'मारो इसे'

जालिम सोनम ने अपने पति की हत्या कैसे की, इसका पता लगाने के लिए मंगलवार को मेघालय पुलिस उसे और आरोपियों को उस स्थान पर ले गई, जहां राजा रघुवंशी की हत्या हुई थी.

जालिम सोनम ने अपने पति की हत्या कैसे की, इसका पता लगाने के लिए मंगलवार को मेघालय पुलिस उसे और आरोपियों को उस स्थान पर ले गई, जहां राजा रघुवंशी की हत्या हुई थी.

author-image
Ravi Prashant
New Update
raja raghuvanshi case

राजा रघुवंशी हत्याकांड Photograph: (X)

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या का रहस्य अब धीरे-धीरे खुल रहा है. 23 मई को हनीमून पर मेघालय पहुंचे राजा की हत्या उसी की पत्नी सोनम रघुवंशी और तीन अन्य आरोपियों ने मिलकर की थी. अब मेघालय पुलिस ने इस जघन्य हत्या की तह तक जाने के लिए मंगलवार को चेरापूंजी के पहाड़ी क्षेत्र में घटना का क्राइम रिक्रिएशन किया.

Advertisment

कैसे रची गई थी हत्या की साजिश?

पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्या से पहले आरोपियों ने पूरी योजना बना रखी थी. 23 मई को दोपहर करीब 2 बजकर 18 मिनट पर राजा को धोखे से जंगल की ओर ले जाया गया. बताया जा रहा है कि राजा को पेशाब लगी थी और वह जंगल की ओर गया. तभी सोनम चिल्लाई “इसे अब मारो.” इसके बाद घात लगाए बैठे आरोपी उस पर टूट पड़े. तेज धार वाले हथियार से उस पर हमला किया गया और कुछ ही मिनटों में उसकी जान ले ली गई.

लाश को फेंका गया गहरी खाई में

हत्या के बाद चारों आरोपियों ने मिलकर राजा की लाश को उठाया और पास की एक गहरी खाई में फेंक दिया. घटना के बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए. पुलिस के मुताबिक, पूरी वारदात सिर्फ 18 मिनट में अंजाम दी गई.

क्राइम सीन रिक्रिएशन में क्या पता चला?

ईस्ट खासी हिल्स जिले की पुलिस ने भारी सुरक्षा के बीच चारों आरोपियों को घटना स्थल पर लेकर जाकर क्राइम रिक्रिएशन किया. सोनम को अलग वाहन में लाया गया जबकि तीन अन्य आरोपियों को अलग गाड़ी में. पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम भी मौजूद रही. घटना वाले दिन चौथा आरोपी राज शिलांग में नहीं था, इसलिए उसे घटनास्थल पर नहीं लाया गया. पुलिस इस क्राइम रिक्रिएशन के ज़रिए यह जानने की कोशिश कर रही है कि हत्या की प्रक्रिया में कौन-कौन से तथ्य अभी तक छूटे हैं. 

ये भी पढ़ें- 8 पतियों के साथ रहती है ये महिला, इसलिए ऐसे लगाती है सिंदूर

sonam Raja Raghuvanshi raja raghuvanshi murder case raja raghuvanshi news in hindi Raja Raghuvanshi Murder News Raja Raghuvanshi Murder Raja Raghuvanshi Murder Mystery Meghalaya Police
      
Advertisment