फ्लोरिडा की घटना ने छेड़ी नई राजनीतिक जंग, ट्रंप प्रशासन और कैलिफोर्निया के गवर्नर आमने-सामने

अमेरिका के फ्लोरिडा में हुए सड़क हादसे के बाद ट्रंप प्रशासन और कैलिफोर्निया प्रशासन आमने-सामने आ गए हैं. ट्रंप प्रशासन ने कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम पर हमला बोला है.

अमेरिका के फ्लोरिडा में हुए सड़क हादसे के बाद ट्रंप प्रशासन और कैलिफोर्निया प्रशासन आमने-सामने आ गए हैं. ट्रंप प्रशासन ने कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम पर हमला बोला है.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
viral video florida accident

वायरल वीडियो Photograph: (X)

फ्लोरिडा में हुए एक भीषण सड़क हादसे ने अमेरिका की राजनीति में नया विवाद खड़ा कर दिया है. इस टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि घटना का जिम्मेदार पाया गया ट्रक चालक अवैध प्रवासी था. जानकारी के अनुसार, सेमी-ट्रक चला रहा अवैध प्रवासी हरजिंदर सिंह, जो भारत से आया था, उसने फ्लोरिडा टर्नपाइक पर गलत तरीके से यू-टर्न लेने की कोशिश की. इसी दौरान उसका ट्रेलर जैकनाइफ होकर सामने से आ रही एक मिनीवैन से जा भिड़ा. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही तीन लोगों की जान चली गई.

आखिर कैसे बन गया ड्राइविंग लाइसेंस? 

Advertisment

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि हरजिंदर सिंह के पास कैलिफ़ोर्निया डिपार्टमेंट ऑफ मोटर व्हीकल्स (DMV) द्वारा जारी किया गया वाणिज्यिक ड्राइविंग लाइसेंस (Commercial Driver’s License) था, जबकि वह अवैध प्रवासी है. इस खुलासे ने ट्रंप प्रशासन और कैलिफ़ोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूज़म के बीच विवाद को और गहरा दिया है. 

गृह विभाग का गर्वनर पर हमला

घटना के बाद अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग (DHS) ने सोशल मीडिया मंच X पर कैलिफ़ोर्निया सरकार पर तीखा हमला बोला. विभाग ने लिखा, “कितने और निर्दोष लोगों को मरना पड़ेगा, इससे पहले कि गेविन न्यूज़म अमेरिकी जनता की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करना बंद करें?”

डेमोक्रेटिक इतने लापरवाह? 

यह बयान साफ दिखाता है कि ट्रंप प्रशासन इस मुद्दे को अवैध प्रवासियों और डेमोक्रेटिक नीतियों की नाकामी से जोड़कर देख रहा है. वहीं, आलोचकों का कहना है कि कैलिफ़ोर्निया में DMV की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं, जहां पहचान और वैधता की जांच में भारी चूक सामने आई है.

यह हादसा केवल सड़क दुर्घटना नहीं, बल्कि अमेरिका की आव्रजन नीति, राज्यों की भूमिका और सुरक्षा व्यवस्था पर गहराती बहस का प्रतीक बन गया है. अब देखना होगा कि गवर्नर न्यूज़म इस राजनीतिक दबाव का जवाब कैसे देते हैं और ट्रंप प्रशासन इस घटना को चुनावी मुद्दा किस तरह बनाता है.

ये भी पढ़ें- 6 साल के चीनी बच्चे ने दुनिया को सोचने पर कर दिया मजबूर, भारत में भी हो रही है जमकर चर्चा

Viral News Viral Video viral news in hindi Florida
Advertisment