/newsnation/media/media_files/2025/08/18/zero-splash-diving-viral-video-2025-08-18-17-03-51.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
चीन खेलों के क्षेत्र में लगातार निवेश और सुधार कर रहा है. खासतौर पर बच्चों के बीच खेल संस्कृति को बढ़ावा देने पर सरकार का खास ध्यान है. स्कूलों और समुदायों में खेलकूद की सुविधाएं बढ़ाई गई हैं और कई बच्चे बेहद कम उम्र से ही प्रोफेशनल ट्रेनिंग लेने लगते हैं. इसका नतीजा है कि आज चीन कई ओलंपिक खेलों में शीर्ष पर पहुंच गया है.
इसी बीच शंघाई से एक वीडियो सोशल मीडिया सामने पर आया है, जिसने सबका ध्यान खींच लिया है. इस वीडियो में मात्र 6 साल का बच्चा 10 मीटर ऊंचे प्लेटफॉर्म से ऐसा डाइव लगाता है, जिसे देखकर बड़े-बड़े खिलाड़ी भी हैरान रह जाएं.
कैसे हुआ परफेक्ट डाइव?
वीडियो में दिखता है कि छोटा बच्चा आत्मविश्वास के साथ प्लेटफॉर्म पर चढ़ता है. वह पहले एंगल और पोजिशन को ध्यान से देखता है, फिर हाथ फैलाकर सही स्टांस लेता है. कुछ पल रुककर जब वह छलांग लगाता है, तो उसका शरीर सीधा पानी में जाता है. सबसे खास बात यह रही कि पानी में उतरते समय लगभग कोई छींटा नहीं उड़ा. डाइविंग की भाषा में इसे “स्प्लैश-डिसअपीयरिंग टेक्नीक” कहा जाता है, जो बेहद कठिन मानी जाती है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, “ओलंपिक का इंतजार करने की जरूरत नहीं. शंघाई का 6 साल का बच्चा 10 मीटर प्लेटफॉर्म से ‘ज़ीरो-स्प्लैश डाइव’ कर गया. नीचे आते समय चेहरे पर हल्का डर था, लेकिन पानी में एंट्री? रेशम जैसी मुलायम.” वीडियो देखने के बाद लोग बच्चे की तारीफों से सोशल मीडिया भर गए हैं. कई यूजर्स ने लिखा कि यह छोटा बच्चा आने वाले समय में चीन को डाइविंग में नया ओलंपिक चैंपियन दिला सकता है.
ये भी पढ़ें- Viral Video : दादा-दादी ने किया ऐसा डांस कि पूरी दुनिया रह गई दंग, देख लोगों को नहीं हुआ विश्वास!
ये भी पढ़ें- Viral Video : जब बाघ और बच्चे का हुआ आमना-सामना, फिर जो हुआ देख नहीं कर पाएंगे यकीन