New Update
/newsnation/media/media_files/2025/04/03/p3oA6zIi4COsKzoyfVm3.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक अनोखा ऑटो देखा जा सकता है. यह कोई आम ऑटो नहीं, बल्कि ‘फाइव स्टार ऑटो’ है, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए हैं. इस ऑटो में यात्रियों की सुविधा के लिए हर वो चीज मौजूद है, जो आमतौर पर लग्जरी गाड़ियों में देखने को मिलती है.
इस खास ऑटो में यात्रियों को फ्री वाई-फाई की सुविधा दी जाती है, जिससे वे सफर के दौरान इंटरनेट का आनंद उठा सकते हैं. यही नहीं, इसमें मैगजीन और अखबार भी रखे गए हैं, ताकि यात्री सफर के दौरान कुछ पढ़ सकें और बोरियत महसूस न करें.
इस ऑटो की एक और सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह शिक्षकों, डॉक्टरों, नर्सों और सफाईकर्मियों के लिए पूरी तरह फ्री सेवा देता है. समाज के इन अहम योगदानकर्ताओं के सम्मान में ऑटो चालक ने यह पहल की है, जिसे लोग खूब सराह रहे हैं. यात्रियों के सफर को और आरामदायक बनाने के लिए इस ऑटो में एक पैड (टैबलेट) भी लगाया गया है, जिससे वे गाने सुन सकते हैं या वीडियो देख सकते हैं. यह सुविधा इसे और भी अनोखा बनाती है.
यह वीडियो वायरल होते ही लोगों ने ऑटो चालक की जमकर तारीफ की.एक यूजर ने कमेंट किया, “काश हर शहर में ऐसे ऑटो मिलते, सफर करना और मजेदार हो जाता.”वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “यह सिर्फ एक ऑटो नहीं, बल्कि समाज सेवा का बेहतरीन उदाहरण है.”
5 star auto 🛺 pic.twitter.com/LyBBnEu0Q6
— ᴊʜᴀɴᴛᴜ ᴊᴇᴛʜᴀ (@Jhantu_jetha) April 2, 2025
यह ऑटो न केवल एक अनोखी सोच का उदाहरण है, बल्कि यह साबित करता है कि अगर इच्छा हो, तो कोई भी अपने तरीके से समाज की सेवा कर सकता है. यह पहल लोगों के दिलों को छू रही है और ऑटो चालक की यह छोटी सी कोशिश समाज में बड़ा बदलाव ला सकती है.
ये भी पढ़ें- जब बाइक सवार युवक का सड़क पर शेर से हुआ सामना, फिर जो हुआ