/newsnation/media/media_files/2025/10/17/viral-video-five-head-snake-2025-10-17-16-46-10.jpg)
वायरल स्नेक वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक सांप दिखाई देता है, जिसके पांच सिर नज़र आते हैं. देखने में यह नजारा इतना अजीब और अविश्वसनीय है कि जिसने भी वीडियो देखा, वह दंग रह गया. वीडियो में बताया जा रहा है कि यह कोबरा नस्ल का सांप है, जो एक मंदिर के पास दिखाई दिया. वीडियो में पांचों सिर अलग-अलग दिशा में हिलते हुए दिखते हैं, मानो वे किसी चीज पर प्रतिक्रिया कर रहे हों. इसी वजह से कई लोग इसे चमत्कार या दुर्लभ प्रजाति बताने लगे.
तो क्या ये रियल वीडियो?
लेकिन जैसे-जैसे वीडियो सोशल मीडिया पर फैलता गया, वैसे-वैसे इसके रियल या फेक होने पर बहस भी शुरू हो गई. कुछ यूज़र्स ने कहा कि यह असली है और यह किसी खास इलाके में पाया गया कोबरा है. वहीं, बड़ी संख्या में लोगों ने इसे एआई जनरेटेड वीडियो बताया. कई विशेषज्ञों और फैक्ट-चेकर्स ने इस वीडियो की बारीकी से जांच की. उन्होंने पाया कि सांप के सिरों की हरकत और उनकी शैडो (परछाई) आपस में मेल नहीं खाती. इसके अलावा, वीडियो की क्वालिटी और मूवमेंट्स में एआई एडिटिंग के साफ़ निशान नज़र आते हैं.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
वन्यजीव विशेषज्ञों का कहना है कि अब तक किसी भी वैज्ञानिक अध्ययन या रिपोर्ट में पांच सिर वाले कोबरा जैसी कोई प्रजाति दर्ज नहीं की गई है. हालांकि, दो सिर वाले सांप (Two-headed snakes) के कुछ दुर्लभ मामले दुनिया में पाए गए हैं, लेकिन पांच सिर वाला सांप पूरी तरह काल्पनिक है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी कमेंट किया, “ये साफ तौर पर AI से बनाया गया वीडियो है, अब तो कुछ भी वायरल हो जाता है.” एक अन्य ने लिखा, “एआई का कमाल देखिए, अब लोग भ्रम और चमत्कार में फर्क भूल रहे हैं.” फिलहाल यह वीडियो लाखों बार देखा जा चुका है और लगातार शेयर हो रहा है, लेकिन सच्चाई यही है कि यह एआई से तैयार किया गया नकली वीडियो है. कह सकते हैं. अब सोशल मीडिया पर चमत्कार नहीं, बल्कि एआई का जादू चल रहा है.
ये भी पढ़ें- गली में निकला विशाल सांप, युवक ने आसानी उठाकर दिया हटा