/newsnation/media/media_files/2025/08/16/viral-birthday-video-2025-08-16-18-07-09.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जिस पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. कभी हंसी-मज़ाक के वीडियो चर्चा में आ जाते हैं, तो कभी ऐसे खतरनाक नजारे सामने आते हैं, जिन्हें देखकर लोग दंग रह जाते हैं. इसी कड़ी में अब एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है.
ऐसे कौन सेलिब्रेट करता है जन्मदिन?
इस वीडियो में एक युवक अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन मना रहा होता है. खास बात यह है कि युवक ने केक काटने के लिए प्लेट या टेबल का सहारा नहीं लिया, बल्कि अपनी बाइक के ऊपर केक रखा. इसके बाद उसने केक काटने के लिए चाकू का इस्तेमाल नहीं किया, बल्कि हाथ में तलवार थाम ली. तलवार से केक काटने का यह अंदाज पहले ही लोगों को चौंका देता है.
दोस्तों पर तलवार से करता है हमला
लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसने पूरे माहौल को डरावना बना दिया. दरअसल, जैसे ही युवक तलवार से केक काट रहा होता है, उसके कुछ दोस्त मजाक-मस्ती के तौर पर फोम का फव्वारा उड़ाने लगते हैं. यह देख युवक अचानक भड़क जाता है और हाथ में मौजूद तलवार से अपने दोस्तों पर हमला कर देता है.
2-3 दोस्त हो जाते हैं बुरी तरह से घायल
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गुस्से में तलवार लहराते हुए युवक ने अपने 2-3 दोस्तों को घायल कर दिया. चोट इतनी गंभीर तो नहीं दिख रही, लेकिन वार का अंदाज़ बेहद खतरनाक नजर आ रहा है. सोशल मीडिया यूज़र्स भी इस वीडियो को देखकर हैरान रह गए.
आखिर कहां का है ये घटना?
अब तक इस घटना की लोकेशन सामने नहीं आई है. हालांकि, वीडियो को एक्स पर एक यूज़र ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं. लगातार इस पर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
कुछ लोगों ने युवक की हरकत को स्टंट दिखाने की ओवरएक्टिंग बताया, तो कई ने लिखा कि यह मजाक जिंदगी भर के लिए खतरा बन सकता था. वहीं कुछ यूज़र्स ने तलवार का इस तरह इस्तेमाल करने वाले युवक की गिरफ्तारी की मांग भी कर डाली.
बन गया बर्थडे..... बताओ कैसे आवारा लोंग तलवार केक काट रहे है
— ममता राजगढ़ (@rajgarh_mamta1) August 15, 2025
केक तो कटा नही नाक काट दी pic.twitter.com/CTHoBxRNTG
ये भी पढ़ें- रहस्यमयी जीव ने युवक पर किया खतरनाक हमला, वीडियो देख नहीं होगा यकीन