/newsnation/media/media_files/2025/09/08/patna-metro-2025-09-08-16-49-18.jpg)
पटना मेट्रो वायरल वीडियो Photograph: (IG)
बिहार की राजधानी पटना के लिए लंबे समय से जिस प्रोजेक्ट का इंतजार किया जा रहा था, वह अब हकीकत के करीब है. पहली बार पटना मेट्रो ट्रेन डिपो से बाहर निकली और पाटलिपुत्रा बस टर्मिनल स्टेशन से भूतनाथ स्टेशन तक लगभग 3.5 किलोमीटर की सफल ट्रायल यात्रा पूरी की. जैसे ही इस ट्रायल रन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आए, लोगों में उत्साह और चर्चा का दौर तेज हो गया.
ट्रैफिक पर कम होगा दबाव
पटना मेट्रो को लेकर उम्मीदें शुरू से ही ऊंची रही हैं. शहर की बढ़ती जनसंख्या और लगातार बढ़ते ट्रैफिक दबाव को देखते हुए यह प्रोजेक्ट बेहद अहम माना जा रहा है. राजधानी के लोगों के लिए यह सिर्फ एक नया सफर का जरिया नहीं, बल्कि आधुनिक शहरी विकास की दिशा में बड़ी छलांग साबित होगी.
राज्य की पहला मेट्रो रेल
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को पटना मेट्रो का औपचारिक उद्घाटन कर सकते हैं. हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है, लेकिन तारीख को लेकर अटकलें तेज हैं. अगर ऐसा होता है, तो यह बिहार के लिए ऐतिहासिक पल होगा, क्योंकि यह राज्य का पहला मेट्रो प्रोजेक्ट है जो धरातल पर उतरता नजर आएगा.
कहां से हुई मेट्रो की शुरूआत?
पाटलिपुत्रा बस टर्मिनल से भूतनाथ स्टेशन तक हुआ ट्रायल न सिर्फ तकनीकी दृष्टिकोण से सफल रहा, बल्कि इसने यह भी दिखा दिया कि मेट्रो पूरी तरह पटरी पर उतरने को तैयार है. बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में बाकी रूट्स पर भी परीक्षण की प्रक्रिया शुरू होगी.
मेट्रो लेकर लोगों का क्या कहना है?
शहर के लोगों में मेट्रो को लेकर खासा उत्साह है. सोशल मीडिया पर लोग लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कोई इसे पटना के विकास की नई तस्वीर बता रहा है, तो कोई इसे ‘नई पटना पहचान’ के रूप में देख रहा है. सबसे बड़ी राहत यह होगी कि मेट्रो के शुरू होने से ट्रैफिक जाम की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी और लोग आसानी से एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक समय पर पहुंच सकेंगे.
पटना मेट्रो का पहला फेज शुरू होने के साथ ही राजधानी देश के उन चुनिंदा शहरों की कतार में शामिल हो जाएगी, जहां मेट्रो ट्रेनें रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा हैं. अब सबकी नजरें 15 सितंबर पर टिकी हैं, जब उद्घाटन की आधिकारिक घोषणा हो सकती है.
ये भी पढ़ें- पटना मेट्रो में नौकरी तलाश रहे हैं तो पहले पढ़ लें ये खबर, नहीं तो आ सकती है बड़ी मुसीबत