Mahakumbh 2025: 55 साल बाद फायर ऑफिसर ने कह दी दिल की बात, वायरल हुआ प्यारा वीडियो

Mahakumbh 2025: सोशल मीडिया पर एक पुलिस ऑफिसर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस पुलिस ऑफिसर ने ऐसी बातें की, जिसे देखने के बाद आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral old frinds video in mahakumbh

वायरल वीडियो Photograph: (X)

Mahakumbh 2025: सोशल मीडिया पर महाकुंभ से जुड़ी कई तरह की वीडियो वायरल हो रही हैं. कुछ वीडियो चौंकाने वाले हैं, तो कुछ दिल को सुकून देने वाले. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें एक फायर ऑफिसर अपनी पुरानी दोस्त से मिलकर दिल की बात कहने में कोई झिझक नहीं दिखाते. यह वीडियो ना सिर्फ प्यारा है बल्कि इसे देखने के बाद लोगों के चेहरे पर मुस्कान भी आ रही है.

Advertisment

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि फायर ऑफिसर संजीव कुमार सिंह महाकुंभ में अपनी महिला दोस्त से मिलते हैं और उनके साथ वीडियो बनाते हैं. संजीव वीडियो में बताते हैं कि “1988 में रश्मि हमारी क्लासमेट थी और इतने सालों बाद हमारी मुलाकात महाकुंभ में हो रही है.” वह यह भी बताते हैं कि उनकी दोस्त केकेवी डिग्री कॉलेज, लखनऊ में टीचर हैं.

दोनों के बीच होती हैं प्यारी बातचीत

संजीव जब अपनी दोस्त से कुंभ मेले के अनुभव के बारे में पूछते हैं, तो वह कहती हैं कि “यहां की व्यवस्थाएं शानदार हैं और संजीव ने हमारे लिए बहुत अच्छा करवा दिया.” इसी दौरान वह पुरानी यादों को भी ताजा करते हुए कहती हैं कि “संजीव कॉलेज के दिनों में काफी चुप-चुप रहने वाला और सीधा-साधा लड़का था, लेकिन अब इसकी पर्सनालिटी काफी बदल गई है.” इस पर संजीव मुस्कुराते हुए कहते हैं, “भाई जवानी में हैंडसम लगता है, लेकिन 55 साल की उम्र में कौन अच्छा लगता है? अब ये हमारी तारीफ कर रही हैं, लेकिन जब करना था तब नहीं किया. अगर उस समय करती, तो कुछ अच्छा होता.”

वीडियो देख लोगों ने क्या कहा? 

दोनों के बीच की यह हल्की-फुल्की बातचीत वीडियो में देखी जा सकती है. यह वीडियो एक्स पर तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक लाखों लोग इसे देख चुके हैं. वीडियो पर मजेदार प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा, “सर ने दिल की बात कहने में बहुत देर कर दी.” वहीं, एक अन्य यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, “आज आखिरकार सर ने अपनी दबी हुई फीलिंग्स बोल ही दीं.” कई लोगों ने इस वीडियो को मजेदार और दिल को छू लेने वाला बताया है. इस वीडियो ने यह साबित कर दिया कि कभी-कभी पुरानी यादें और अधूरी बातें भी मुस्कान लाने के लिए काफी होती हैं.

ये भी पढ़ें- चोरों ने चोरी के एटीएम कार्ड से खरीदा लॉटरी टिकट, जीता करोड़ों रुपये का इनाम!

Mahakumbh 2025 Viral News viral news in hindi Mahakumbh video Mahakumbh viral video
      
Advertisment