/newsnation/media/media_files/2025/01/22/mBnVTwRSElsNbBd06Ot1.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
Mahakumbh 2025: सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, कुंभ मेले से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बाबा दूसरे बाबा पर हावी होते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर दोनों बाबाओं का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
बाबा अपने गदे से करते हैं प्रहार
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन बाबा दिखाई दे रहे हैं. एक बाबा से दूसरे बाबा से पूछ रहे होते हैं कि आखिर तुम किस अंखाड़े से हो, जिस पर किसी अंखाड़े का नाम लेते हैं लेकिन बाबा को गुस्सा आ जाता है. वो अपने गदे से दूसरे बाबा को मारने के लिए करते हैं, तभी बाबा का गदा टूट जाता है. बाबा तभी नहीं रुकते हैं, वो बुजुर्ग बाबा के ऊपर हावी हो जाते हैं और मारने लगते हैं.
देखा जा सकता है कि बाबा दूसरे बाबा के ऊपर काफी हावी हो जाते हैं. वहीं, बुजुर्ग बाबा अपनी जान बचाकर वहां से निकलते हैं. हालांकि, ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर दोनों के बीच किस बात को लेकर लड़ाई हो रही होती है.
बाबा का गदा टूट न गया होता तो इसकी गदापच्चीसी अच्छी हो जाती pic.twitter.com/Sxb64liuBG
— Geeta Patel (@geetappoo) January 21, 2025
बाबा को देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर बाबाओं के लेकर कमेंट भी आ रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि पुलिस-प्रशासन कुंभ में क्या कर रहा है? एक यूजर ने लिखा कि ये कैसे साधु संत हैं, कोध्र तो छूटा नहीं गेरुआ पहनकर भस्म लगाकर लोगों को मूर्ख बना रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कुंभ में कुछ भी देखने को मिल सकता है.
एक एक्स यूजर ने लिखा कि ये बाबा भी फर्जी ही लग रहा है. वीडियो में बाबा की हरकत को देख लगभ लोगों ने ट्रोल किया है. एक यूजर ने लिखा कि पुलिस को इस तरह कार्यों के ऊपर एक्शन लेना चाहिए ताकि कुंभ में ये सब बिल्कुल भी ना हो.
ये भी पढ़ें- PAK ARMY ने पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी और सना अमजद को मार डाला?