New Update
/newsnation/media/media_files/2025/04/03/SVyhOcpB9qAdNb2fPIXg.jpg)
वायरल वीडियो नेवला और फाइट वीडियो Photograph: (instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वीडियो नेवला और फाइट वीडियो Photograph: (instagram)
Mongoose Snake Attack Video: सांप और नेवले की लड़ाई के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को मिलते हैं. कुछ लड़ाइयां अपने आप में दमदार होती हैं, जबकि कभी-कभी ये लड़ाइयां व्यक्ति को यह सोचने पर मजबूर कर देती हैं कि क्या नेवला इतना शक्तिशाली होते हैं. हम आपके साथ एक ऐसा वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपकी सांसे थम जाएंगी. सांप और नेवले के बीच लड़ाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
वायरल वीडियो में सांप और नेवले को आमने-सामने देखा जा सकता है. रेगिस्तान में सांप का सामना अपने कट्टर दुश्मन नेवले से होता है. सांप भी नेवले को देखकर भागता नहीं बल्कि लड़ने के लिए तैयार हो जाता है लेकिन दुख की बात तब होती है जब नेवले के एक ही हमले में सांप की मौत हो जाती है.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नेवला पहले ही प्रयास में इतना घातक हमला करता है कि सांप आत्मसमर्पण कर देता है. इस लड़ाई में सांप को लड़ने का मौका नहीं मिलता. नेवला यह लड़ाई एकतरफा जीत जाता है.
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि नेवला हर लड़ाई में क्यों जीतता है? अगर नहीं, तो ये जान लीजिए. नेवला बहुत ही सक्रिय जानवर है जबकि सांप उसके मुकाबले सुस्त होता है. कुछ ऐसे समझिए कि अगर नेवला पांच बार अटैक करता है, तो सांप सिर्फ एक बार हमला करेगा. इसके अलावा, नेवले के पास लड़ने का स्किल होता है लेकिन सांप केवल आत्मरक्षा में ही लड़ता है, जिसके कारण सांप नेवले के साथ जंग में हर बार हार जाता है.
ये भी पढ़ें- जंगल में घूमते हुए शख्स ने शेर के साथ बनाया ब्लॉग वीडियो, तेजी से हो रहा वायरल
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के कमेंट्स आ रहे हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि सांप कभी इतिहास नहीं पलट सकता है. एक यूजर ने लिखा कि ऐसी फाइट तो हमने पहले नहीं देखी थी.
ये भी पढ़ें- दुनिया में इन खतरनाक सांपों की होती है तस्करी, करोड़ों में होती है कीमत!