Viral News: नाले के गंदे पानी से धोया मेथी का साग, सामने आया ये वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक सब्जी बेचने वाला ऐसी हरकत करता है, जिसे देखने के बाद आप चौंक जाएंगे.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक सब्जी बेचने वाला ऐसी हरकत करता है, जिसे देखने के बाद आप चौंक जाएंगे.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Viral video trending

वायरल पीडियो Photograph: (IG)

सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. इस वीडियो में एक युवक खुले नाले के किनारे बैठा नजर आता है, और हैरानी की बात ये है कि वह उसी गंदे और बदबूदार पानी से मेथी के साग को धो रहा होता है.

Advertisment

युवक ने बिना झिझक के धोता है सब्जी

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक आराम से सब्जियों की एक-एक गठ्ठी को नाले के गंदे पानी में डुबोकर धोता है, मानो ये कोई आम बात हो. उसके चेहरे पर न कोई डर, न शर्म जैसे ये उसका रोज का काम हो.

वीडियो देख लोगों ने क्या कहा? 

इस क्लिप के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. एक यूजर ने लिखा, “हम तो सोचते थे कि बाहर का खाना बस तेल और मसाले से नुकसान करता है, अब तो साफ-सफाई की हालत भी खतरनाक है.” वहीं एक अन्य यूजर ने चिंता जताते हुए कहा, “बताइए लोग कहते हैं कि हरी सब्जियां खाया करिए” 

ऐसा करने से क्या होता है? 

वीडियो ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है, क्या बाजार से ली गई सब्जियां वास्तव में साफ होती हैं? बता दें कि गंदे पानी से धोई गई सब्जियों में तरह-तरह के बैक्टीरिया, कीड़े और बीमारियां पनप सकती हैं, जो पेट के संक्रमण से लेकर फूड पॉइजनिंग तक का कारण बन सकते हैं.

यह मामला सिर्फ एक वीडियो तक सीमित नहीं है, बल्कि ये उन अनगिनत मामलों की झलक है जो हमारी आंखों से दूर रोज होते हैं. ऐसे में अब वक्त आ गया है कि हम न सिर्फ बाहर का खाना सोच-समझकर लें, बल्कि बाजार से लाई गई हर सब्जी को ठीक से धोना और साफ करना एक जरूरी आदत बना लें.

ये भी पढ़ें- “मराठी नहीं आती तो दुकान क्यों खोली?” सब्जी बेचने वाली महिला से भाषा को लेकर बदसलूकी

Viral News Viral Video viral news in hindi
      
Advertisment