/newsnation/media/media_files/2025/10/14/viral-video-on-social-media-2025-10-14-17-01-27.jpg)
वायरल न्यूज Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला तहसीलदार को एक किसान को सरेआम थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है. यह घटना मध्य प्रदेश के सागर जिले के देवरी तहसील की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि सोमवार को खाद वितरण केंद्र पर किसानों की लंबी लाइन लगी हुई थी, जहां खाद लेने पहुंचे एक किसान और महिला तहसीलदार के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई. बहस इतनी बढ़ गई कि तहसीलदार आपा खो बैठीं और किसान को थप्पड़ जड़ दिया.
किसान को थप्पड़ मारती हैं तहसलीदार
वीडियो में साफ दिखाई देता है कि कई किसान लाइन में खड़े हैं, तभी अचानक तहसीलदार पास आती हैं और गुस्से में एक किसान को थप्पड़ मार देती हैं. इसके बाद वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच जाती है. किसी ने इस पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
खाद की कमी से परेशान हैं किसान
बता दें कि प्रदेश में इस वक्त रबी सीजन की तैयारियां जोरों पर हैं और कई जिलों में खाद की कमी की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं. देवरी तहसील में भी किसान पिछले कई दिनों से खाद की सप्लाई में देरी को लेकर परेशान हैं. कहा जा रहा है कि तहसीलदार मौके पर स्थिति संभालने और भीड़ को नियंत्रित करने पहुंची थीं, लेकिन हालात अचानक बिगड़ गए.
स्थानीय लोगों ने क्या कहा?
वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि किसानों की परेशानी पहले से ही बढ़ी हुई है और ऐसे समय में अधिकारी का इस तरह का व्यवहार और आक्रोश दिखाना अनुचित है. कुछ किसानों ने आरोप लगाया है कि प्रशासन उनकी समस्या सुनने के बजाय उन्हें डांट-फटकार और अपमान का सामना करा रहा है.
प्रशासन ने क्या कहा?
हालांकि, इस वीडियो की प्रामाणिकता की स्वतंत्र पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है. प्रशासन की ओर से भी इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. लेकिन यह घटना एक बार फिर प्रशासन और किसानों के बीच बढ़ती खाई को उजागर करती है. खासकर तब, जब खाद संकट जैसी समस्याएं किसानों की रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- आधार कार्ड दिखाने लगीं दादी…TTE भी मुस्कुरा उठा, इंटरनेट पर छा गया यह दिल छू लेने वाला वीडियो