Viral Video : छोटी बच्ची को स्कूटी देने पर ट्रोल हुए पिता, वीडियो देख हर किसी ने जताई हैरानी!

सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो देखने को मिलत रहते हैं. कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार तो वीडियो ऐसे होते हैं, जो इंसान को सोचने पर मजबूर कर देते हैं कि क्या वाकई में ये सही है?

author-image
Ravi Prashant
New Update
father troll video

वायरल वीडियो (IG)

सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो देखने को मिलत रहते हैं. कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार तो वीडियो ऐसे होते हैं, जो इंसान को सोचने पर मजबूर कर देते हैं कि क्या वाकई में ये सही है? हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो अपने आप में खतरनाक है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बच्ची स्कूटी चलाते हुए दिखाई देती है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

Advertisment

पिता ने किया सभी को हैरान

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स स्कूटी चला रहा है, स्कूटी चलाते समय शख्स अपनी बेटी को हैंडल थमा देता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि छोटी बच्ची आराम से स्कूटर चला रही है. एक पल के लिए आपको लगेगा कि अगर सच में आपके पिता ऐसे होते तो वो कितने प्यारे होते हैं.

दूसरी ओर, यह सड़क यातायात नियमों का उल्लंघन है. कैसे एक लापरवाह पिता अपनी बेटी को स्कूटी चलाने दे रहा है. अगर थोड़ी सी भी चूक हुई तो दोनों को गंभीर चोट लग सकती है. कुल मिलाकर पिता द्वारा किया गया ये काम अपने आप में हैरान करने वाला है.

ये भी पढ़ें- ये है दुनिया का सबसे भाग्यशाली इंसान, वीडियो देख हो जाएंगे आप क्लियर!

वीडियो देख लोगों ने क्या कहा? 

इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इसमें कोई शक नहीं है, अगर ऐसा रेगुलर हो रहा होगा तो एक्सीडेंट होना तय है.

ड्राइविंग लाइसेंस हो चाहिए रद्द

एक यूजर ने लिखा कि भाई अभी बच्ची की उम्र नहीं है कि स्कूटी सीखे, जब टाइम आएगा तो सीखा देना. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों पिता के इस व्यवहार पर सवाल उठाए हैं. एक यूजर ने लिखा कि इस शख्स का ड्राइविंग लाइसेंस कम से कम 10 सालों के लिए रद्द होना चाहिए.

ये भी पढ़ें- मां को कार ने मारी टक्कर तो बच्चे को आया गुस्सा, फिर जो हुआ देख आप नहीं करेंगे यकीन!

Road Safety Viral Khabar Viral News Viral Khabar Update Viral Khabar Today Viral Video
      
Advertisment