/newsnation/media/media_files/2024/10/23/ef2ywZCpIwk6hvVkUiSw.jpg)
वायरल वीडियो (X)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप मे खतरनाक होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप कहेंगे कि वाकई में भगवान में सीधे जान बचा ली है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स के साथ बोट पर हादसा हो जाता है. सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
मौत के मुंह से निकल जाता है युवक
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अपने बोट के किनारे घूम रहा होता है. बोट घूम रहे युवक को पता नहीं होता है कि उसके साथ कुछ ऐसा होने वाला है, जो उसे आजीवन याद रहने वाला है. वीडियो में देख सकते हैं कि युवक बोट के किनारे पर होता है, तभी दूसरी साइड से ऑउट ऑफ कंट्रोल एक बड़ी बोट आती है युवक के बोट में टकरा जाता है.
गनीमत ये रहती है कि युवक सामने से आ रहे बोट के चपेट में आने से बच जाता है. युवक की कीस्मत अच्छी रहती है और वहां से तेजी से हट जाता है. ये वायरल वीडियो कहां का है, ये जानकारी सामने नहीं आई है.
— Luckiest People Caught On Camera (@luckiestpeoples) October 22, 2024
ये भी पढ़ें- सिगरेट ने युवक की ले ली ऑन द स्पॉट जान, देख लीजिए ये वीडियो
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि भाई ये तो सीधे यमराज ने ही युवक की जान बचा ली है. एक यूजर ने लिखा कि जब आपकी मौत लिखी होती है आप तभी जाते हैं.
एक यूजर ने लिखा कि भाई को अभी बहुत कुछ करना है, इसलिए ईश्वर ने मौक दिया है.बता दें कि अक्सर इस तरह घटनाएं समुद्र की दुनिया में देखने को मिलती रहती है. ऐसे में बोट पर काम करने वाले कर्मचारी हमेशा एक्टिव रहते हैं.
ये भी पढ़ें- बुर्का पहनकर शराब ले जा रही हैं..." जब बीच सड़क पर हुआ जमकर ड्रामा!
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us