ट्रक लूटने वाला सवाल सुन ड्राइवर राजेश हुए आग बबूला, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें फेमस ट्रक ड्राइवर राजेश कुमार को देखा जा सकता है. ट्रक ड्राइवर राजेश ऐसे सवाल पर भड़क जाते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाला होता है.

सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें फेमस ट्रक ड्राइवर राजेश कुमार को देखा जा सकता है. ट्रक ड्राइवर राजेश ऐसे सवाल पर भड़क जाते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाला होता है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
rajesh truck driver

ट्रक ड्राइवर राजेश Photograph: (X)

सोशल मीडिया पर इन दिनों ट्रक ड्राइवर और लोकप्रिय यूट्यबर राजेश का एक पॉडकास्ट क्लिप चर्चा में है. वीडियो में देखा जा सकता है कि इंटरव्यू के दौरान पॉडकास्टर उनसे एक ऐसा सवाल पूछ देता है जिससे माहौल अचानक गरमा जाता है. पॉडकास्टर राजेश से पूछता है कि उनकी एक मित्र ने दावा किया है कि राजेश पहले लूटपाट करते थे, उन्होंने ट्रक लूटा था और बाद में अपना ट्रक खरीदा. यह सुनते ही राजेश हैरत में पड़ जाते हैं और पलटकर पूछते हैं कि आखिर यह बात किसने कही. पॉडकास्टर नाम बताने से बचते हुए कहता है कि उसका काम सिर्फ सवाल पूछना है. यहीं से बातचीत का स्वर बदलने लगता है.

Advertisment

सवाल पर भड़के राजेश

राजेश इस सवाल से बेहद नाराज दिखते हैं. वह कहते हैं कि उन्होंने अब तक कई इंटरव्यू दिए हैं लेकिन कहीं उन्हें ऐसा सवाल नहीं पूछा गया. उनका कहना था कि इस प्रकार के आरोप-जैसे सवाल उनकी छवि को नुकसान पहुंचाते हैं और बिना प्रमाण के किसी भी व्यक्ति पर इस तरह की बातें थोपना गलत है. मिनटों के भीतर राजेश कुर्सी से उठ खड़े होते हैं और गुस्से में पॉडकास्ट सेट से बाहर निकल जाते हैं. क्लिप में यह भी दिखता है कि जाते-जाते वह माइक्रोफोन को हाथ से हटाते हैं, जिससे माहौल और अधिक तनावपूर्ण हो जाता है.

सोशल मीडिया पर क्यों मचा हंगामा

वीडियो के सामने आते ही इंटरनेट पर यह तेजी से वायरल होने लगा. लाखों व्यूज मिलने के साथ ही लोग इस पर अपनी राय दे रहे हैं. कई यूजर्स ने कहा कि सवाल पूछने के तरीके में ही उकसाने वाला अंदाज था, जिससे राजेश का भड़कना स्वाभाविक था. दूसरी ओर कुछ यूजर्स का दावा है कि पूरा घटनाक्रम एक प्री-प्लान्ड कंटेंट जैसा लगता है, जिसका उद्देश्य सिर्फ ट्रेंड में रहना है. उनका कहना है कि आजकल सोशल मीडिया पर कंटेंट क्रिएटर्स नई-नई चालें चलकर हर हाल में वायरल होना चाहते हैं और यह क्लिप भी वैसा ही एक स्टंट प्रतीत होता है.

यूजर्स ने कैसे दिए रिएक्शन

वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोगों ने अपने-अपने अंदाज में प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा कि अगर राजेश की आंखों पर ध्यान दिया जाए तो वह हंसते हुए नजर आ रहे हैं, जिससे पूरा मामला एक तरह का एक्ट जैसा लगता है. दूसरे यूजर ने टिप्पणी की कि सोशल मीडिया की दुनिया में ट्रेंड हासिल करना ही बड़ी उपलब्धि माना जाता है, इसलिए ऐसे ड्रामेटिक मोमेंट अक्सर योजनाबद्ध होते हैं. वहीं कुछ लोग राजेश के समर्थन में लिखते हुए कह रहे हैं कि किसी भी व्यक्ति के बारे में बिना सबूत इस तरह के सवाल पूछना असंवेदनशील और गैर-पेशेवर रवैया है.

विवाद किस दिशा में जाएगा

यह पहली बार नहीं है जब किसी पॉडकास्ट की वजह से विवाद खड़ा हुआ हो. लेकिन राजेश जैसे लोकप्रिय इंटरनेट चेहरों से जुड़े मामलों पर लोगों की नजर और भी ज्यादा रहती है. फिलहाल वीडियो लगातार वायरल हो रहा है और पॉडकास्टर तथा राजेश दोनों पक्षों ने इस विवाद पर कोई विस्तृत प्रतिक्रिया आधिकारिक रूप से साझा नहीं की है. देखने वाली बात होगी कि क्या आने वाले दिनों में दोनों इस मुद्दे पर सफाई देते हैं या मामला स्वयं ही सोशल मीडिया की तेज़ रफ्तार लहर में शांत हो जाता है.

ये भी पढ़ें-नीलम कोठारी के साथ फ्लाइट में हादसा, सोशल मीडिया पर सुनाई आपबीती, बोलीं- 'बर्दाश्त से बाहर'

Viral News
Advertisment