नीलम कोठारी के साथ फ्लाइट में हादसा, सोशल मीडिया पर सुनाई आपबीती, बोलीं- 'बर्दाश्त से बाहर'

Neelam Kothari Fainted In Flight: हाल ही में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नीलम कोठारी ने एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने एयरवेज की आलोचना की है. चलिए आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.

Neelam Kothari Fainted In Flight: हाल ही में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नीलम कोठारी ने एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने एयरवेज की आलोचना की है. चलिए आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Neelam Kothari

Neelam Kothari

Neelam Kothari Fainted In Flight: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस नीलम कोठारी टोरंटो से मुंबई लौटते समय फ्लाइट में एक गंभीर परेशानी का शिकार हो गईं. जी हां, फ्लाइट में खाना खाने के बाद नीलम अचानक बेहोश हो गईं, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि एयरलाइंस
 के किसी भी स्टाफ ने उनकी ओर ध्यान नहीं दिया. इस दौरान उनकी मदद करने के लिए अन्य यात्रियों को आगे आना पड़ा. ऐसे में अब इस लापरवाही से नाराज नीलम ने एयरलाइंस पर अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर निकाला है.

Advertisment

नीलम कोठारी ने जताई नाराजगी

नीलम कोठारी ने अपने एक्स अकाउंट पर एक लंबा पोस्ट लिखकर एतिहाद एयरलाइंस की वर्किंग स्टाइल पर सवाल उठाए. उन्होंने लिखा, 'हैलो एतिहाद एयरलाइंस, टोरंटो से मुंबई की मेरी हालिया फ्लाइट में मेरे साथ जिस तरह का व्यवहार हुआ, उससे मैं बेहद निराश हूं. फ्लाइट पहले तो 9 घंटे लेट हुई, और उसके बाद फ्लाइट का खाना खाने पर मैं बीमार पड़ गई और बेहोश हो गई. एक पैसेंजर ने मुझे सीट तक पहुंचाया, लेकिन स्टाफ की तरफ से कोई मदद नहीं मिली. किसी ने मेरा हाल तक नहीं पूछा. मैंने कस्टमर केयर से संपर्क करने की कोशिश की, पर वहां से भी कोई जवाब नहीं आया. इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कृपया इस मामले में तुरंत कार्रवाई करें.'

एयरलाइन्स ने दिया जवाब

नीलम की शिकायत के बाद एतिहाद एयरवेज ने उनके पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'हेलो नीलम, यह सुनकर दुख हुआ. कृपया हमें सीधे मैसेज कर इस मामले पर बात करें. हम जांच करेंगे और आपकी सहायता करेंगे.'

नीलम कोठारी का फिल्मी करियर

बता दें कि नीलम कोठारी 80 और 90 के दशक की लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रही हैं. उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया और अभिनेता गोविंदा के साथ उनकी जोड़ी दर्शकों की पसंदीदा रही. हालांकि उनके अफेयर की खबरें भी खूब चर्चा में रहीं, लेकिन वर्तमान समय में दोनों अपनी-अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश हैं.

ये भी पढ़ें: 'धुरंधर' में अक्षय खन्ना ने लूटी महफिल, वायरल डांस वीडियो ने दिलाई पिता विनोद खन्ना की याद

neelam kothari Neelam Kothari News
Advertisment