अकाउंट में थे एक हजार रुपये, तो कैसे कर दिया 5 हजार का पेमेंट, देख लीजिए ये वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक युवक फेक पेमेंट करके लोगों को चौंका देता है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक युवक फेक पेमेंट करके लोगों को चौंका देता है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
SCAM ALERT

वायरल वीडियो Photograph: (x)

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को चौंका दिया है. वीडियो में कुछ लोग एक युवक को पकड़कर पूछताछ करते नजर आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि यह युवक फोनपे के फर्जी ऐप का इस्तेमाल करके लोगों को चूना लगा रहा था.

Advertisment

वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक सबसे पहले अपने अकाउंट का बैलेंस दिखाता है. उसके बैंक अकाउंट में सिर्फ 1000 रुपये थे. इसके बाद वह सामने लगे क्यूआर कोड स्कैन कर 5000 रुपये का ट्रांजेक्शन करता है. ट्रांजेक्शन पूरा होने के बाद वहां मौजूद लोग हैरान हो जाते हैं कि आखिर 1000 रुपये बैलेंस वाले अकाउंट से 5000 रुपये का पेमेंट कैसे हो गया.

आखिर कैसे हुआ है ये पेमेंट? 

इस दौरान लोगों ने युवक से सख्ती से पूछताछ शुरू की. उससे पूछा गया कि वह कहां से आया है और उसके साथ कितने लोग शामिल हैं. जवाब में युवक ने बताया कि वह लातूर, महाराष्ट्र का रहने वाला है और इस स्कैम में अकेला काम कर रहा है. लोगों का दावा है कि युवक असली फोनपे ऐप के बजाय एक फर्जी ऐप का इस्तेमाल कर रहा था, जो ट्रांजेक्शन का नकली कन्फर्मेशन दिखाता है.

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स ने जमकर प्रतिक्रिया दी है. कुछ लोगों का कहना है कि इस तरह के स्कैम तेजी से बढ़ रहे हैं और डिजिटल पेमेंट की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करते हैं. वहीं, कई लोग यह भी मांग कर रहे हैं कि ऐसे मामलों में पुलिस तुरंत कार्रवाई करे और दुकानदारों को सतर्क रहने के लिए जागरूक किया जाए.

ऐसे लोगों से रहे सर्तक

फिलहाल इस घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन वीडियो ने लोगों को डिजिटल ट्रांजेक्शन के खतरों के प्रति जरूर सतर्क कर दिया है. यह मामला इस बात की ओर इशारा करता है कि ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले किस तरह नए-नए हथकंडे अपनाकर लोगों को ठग रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रहस्यमयी जीव का वीडियो, लोगों ने कहा- “ये तो एआई का कमाल है”

Viral News Viral Video cyber fraud viral news in hindi Cyber Fraud Alert Fraud
Advertisment