स्टेशन से फर्जी लोको पायलट हुआ गिरफ्तार, क्या ट्रेन भी चला रहा था युवक?

उत्तर प्रदेश के इटावा रेलवे स्टेशन पर एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक को फर्जी लोको पायलट बनकर कालका एक्सप्रेस के इंजन में बैठने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

उत्तर प्रदेश के इटावा रेलवे स्टेशन पर एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक को फर्जी लोको पायलट बनकर कालका एक्सप्रेस के इंजन में बैठने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
indian rail news

वायरल न्यूज Photograph: (ANI)

इटावा रेलवे स्टेशन पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां कालका एक्सप्रेस के इंजन में एक युवक को फर्जी लोको पायलट बनकर बैठे होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. युवक ने लोको पायलट की यूनिफॉर्म पहन रखी थी, गले में रेलवे का आईडी कार्ड लटका हुआ था और हाथ में लाल-हरी झंडी लिए हुए था.

Advertisment

आखिर कैसे पकड़ा गया युवक

घटना तब सामने आई जब असली लोको पायलट ने कुछ अजीब महसूस किया और युवक की गतिविधियों पर नजर रखी. इसके बाद असली ड्राइवर ने युवक को पकड़ लिया और रेलवे पुलिस को सूचना दी. युवक की जांच में पाया गया कि वह केवल दसवीं तक पढ़ा है, लेकिन पिछले दो साल से खुद को लोको पायलट बताकर विभिन्न ट्रेनों में सफर करता आ रहा था.

कहां रहने वाला है युवक? 

गिरफ्तार युवक का नाम आकाश कुमार है और वह उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के कौसल्या नगर का रहने वाला है। युवक के पास से लोको पायलट की यूनिफॉर्म, नकली आईडी कार्ड, नेमप्लेट, लाल-हरी झंडी और एक लॉगबुक भी बरामद हुई। पुलिस के सामने आकाश ने कबूला कि वह ट्रेन का किराया बचाने के लिए अक्सर खुद को फर्जी लोको पायलट बनाता था.

पिछले दो सालों से कर रहा था करतूत

आकाश ने बताया कि वह कभी एक्सप्रेस ट्रेनों में तो कभी पैसेंजर ट्रेनों में इंजन में बैठ जाता था. चूंकि उसकी वर्दी और आईडी कार्ड असली जैसे दिखते थे, इसलिए पहले किसी ने उस पर शक नहीं किया. वह दो वर्षों से लगातार इस तरह की करतूत करता रहा.

रेलवे अधिकारियों ने क्या कहा? 

रेलवे अधिकारियों ने कहा कि यह घटना सुरक्षा की दृष्टि से गंभीर है. किसी भी व्यक्ति का फर्जी तरीके से इंजन में बैठना न केवल यात्रियों की सुरक्षा के लिए खतरा है, बल्कि रेलवे की विश्वसनीयता को भी प्रभावित करता है. इस मामले में रेलवे पुलिस ने आकाश के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और जांच जारी है कि उसने अब तक किन-किन ट्रेनों में ऐसा किया.

ये भी पढ़ें- बीमा की रकम पाने के लिए बेटा बना शैतान, पत्नी, मां और पिता एक-एक करके सबकी कर दी हत्या

Indian Railway etawah crime news Etawah Etawah Crime Story Viral News in hindi viral trending news viral news in hindi Viral News
Advertisment