/newsnation/media/media_files/2025/09/29/hapud-news-2025-09-29-20-29-36.jpg)
हापुड़ न्यूज Photograph: (X/@SachinGuptaUP)
उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने बीमा की मोटी रकम पाने के लिए अपनी पत्नी, मां और पिता की हत्या करा दी. लंबे समय तक इन मौतों को सामान्य हादसा या बीमारी मान लिया गया, लेकिन जब बीमा क्लेम की रकम करोड़ों में पहुंची तो पुलिस को शक हुआ और पूरा सच सामने आ गया.
कैसे हुआ खुलासा?
हापुड़ के निवासी विशाल सिंघल ने पहले अपनी पत्नी की संदिग्ध मौत पर 80 लाख रुपये का बीमा क्लेम लिया. इसके बाद उसने अपनी मां की एक्सीडेंट में मौत दिखाकर 22 लाख रुपये का बीमा हासिल किया. मामला तब बड़ा हो गया जब उसने अपने पिता की मौत के बाद 50 करोड़ रुपये का बीमा क्लेम प्रोसेस किया. इतनी बड़ी रकम देखकर बीमा कंपनी और पुलिस को शक हुआ. जांच बैठी तो साफ हुआ कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या था.
बेटा ही निकला गुनहगार
जांच में सामने आया कि विशाल ने अपने सहयोगी सतीश के साथ मिलकर इन हत्याओं की साजिश रची थी. पत्नी, मां और पिता की मौत दरअसल सामान्य नहीं थी बल्कि योजनाबद्ध मर्डर थे. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
समाज में हैरानी
इस घटना के उजागर होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. लोग हैरान हैं कि एक बेटा, जिसे अपने मां-बाप और पत्नी का सहारा बनना चाहिए था, वही उनके खून का प्यासा बन गया. सिर्फ पैसों के लिए उसने अपने ही परिवार का सफाया कर दिया.
लालच इंसान को किसी भी हद तक ले जाएगा
यह मामला न केवल एक जघन्य अपराध है बल्कि समाज के सामने एक बड़ा सवाल भी खड़ा करता है. क्या लालच इंसानियत को इस हद तक खत्म कर सकता है कि इंसान अपने ही खून की हत्या कर दे?
पत्नी की संदिग्ध मौत– बीमा के 80 लाख पति को मिले
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) September 29, 2025
मां की एक्सीडेंट में मौत– बीमा के 22 लाख रुपए बेटे को मिले
पिता की संदिग्ध मौत– बीमा के 50 करोड़ रुपए बेटे पर आने थे
ये तीनों मर्डर थे, जो केवल बीमा पाने को किए गए। बेटे ने अपने मां–बाप और पत्नी को मार दिया। विशाल सिंघल और उसका… pic.twitter.com/R45eyGBrDI
ये भी पढ़ें- UP News: ग्रेटर नोएडा में ट्रेनी डॉक्टर ने 21वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस