बीमा की रकम पाने के लिए बेटा बना शैतान, पत्नी, मां और पिता एक-एक करके सबकी कर दी हत्या

उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक चौंकाने वाली खबर आई है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी, मां और पिता की हत्या कर दी ताकि वह बीमा राशि निकाल सके. इसमें हैरानी की बात है कि शख्स सभी की हत्या करने के बाद एक सामान्य मौैत की तरह मामले को दिखाया था.

उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक चौंकाने वाली खबर आई है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी, मां और पिता की हत्या कर दी ताकि वह बीमा राशि निकाल सके. इसमें हैरानी की बात है कि शख्स सभी की हत्या करने के बाद एक सामान्य मौैत की तरह मामले को दिखाया था.

author-image
Ravi Prashant
New Update
hapud news

हापुड़ न्यूज Photograph: (X/@SachinGuptaUP)

उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने बीमा की मोटी रकम पाने के लिए अपनी पत्नी, मां और पिता की हत्या करा दी. लंबे समय तक इन मौतों को सामान्य हादसा या बीमारी मान लिया गया, लेकिन जब बीमा क्लेम की रकम करोड़ों में पहुंची तो पुलिस को शक हुआ और पूरा सच सामने आ गया.

Advertisment

कैसे हुआ खुलासा?

हापुड़ के निवासी विशाल सिंघल ने पहले अपनी पत्नी की संदिग्ध मौत पर 80 लाख रुपये का बीमा क्लेम लिया. इसके बाद उसने अपनी मां की एक्सीडेंट में मौत दिखाकर 22 लाख रुपये का बीमा हासिल किया. मामला तब बड़ा हो गया जब उसने अपने पिता की मौत के बाद 50 करोड़ रुपये का बीमा क्लेम प्रोसेस किया. इतनी बड़ी रकम देखकर बीमा कंपनी और पुलिस को शक हुआ. जांच बैठी तो साफ हुआ कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या था. 

बेटा ही निकला गुनहगार

जांच में सामने आया कि विशाल ने अपने सहयोगी सतीश के साथ मिलकर इन हत्याओं की साजिश रची थी. पत्नी, मां और पिता की मौत दरअसल सामान्य नहीं थी बल्कि योजनाबद्ध मर्डर थे. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. 

समाज में हैरानी

इस घटना के उजागर होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. लोग हैरान हैं कि एक बेटा, जिसे अपने मां-बाप और पत्नी का सहारा बनना चाहिए था, वही उनके खून का प्यासा बन गया. सिर्फ पैसों के लिए उसने अपने ही परिवार का सफाया कर दिया. 

लालच इंसान को किसी भी हद तक ले जाएगा

यह मामला न केवल एक जघन्य अपराध है बल्कि समाज के सामने एक बड़ा सवाल भी खड़ा करता है. क्या लालच इंसानियत को इस हद तक खत्म कर सकता है कि इंसान अपने ही खून की हत्या कर दे?

ये भी पढ़ें- UP News: ग्रेटर नोएडा में ट्रेनी डॉक्टर ने 21वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

Crime news Crime News In Hindi hapur news today hapur news in hindi hapur news
Advertisment