/newsnation/media/media_files/2025/09/29/doctor-suicide-in-up-2025-09-29-16-56-13.jpg)
Photograph: (X)
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से सोमवार (29 सितंबर) को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. यहां बिसरख थाना क्षेत्र के गौर सिटी-2 की 14th एवेन्यू सोसायटी में रहने वाले 29 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर ने 21वीं मंजिल से छलांग लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. ऊंचाई से गिरने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही सोसाइटी परिसर में हड़कंप मच गया.
#ग्रेटर_नोएडा की गौर सिटी में डॉक्टर ने किया सुसाइड! 21वीं मंजिल के फ्लैट से छलांग लगाकर ले ली खुद की जान - @noidapolice@Uppolice@CP_Noidahttps://t.co/IlKr4Y2fL4
— Manish Singh (@manishsingh981) September 29, 2025
मौके पर पहुंची पुलिस, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
जैसे ही घटना की सूचना मिली, पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अधिकारियों ने बताया कि घटना स्थल से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.
मृतक की पहचान और पारिवारिक जानकारी
पुलिस के अनुसार मृतक का नाम शिवा था, जिसकी उम्र 29 साल थी. वह मूल रूप से मथुरा का रहने वाला था और हाल ही में अपनी मां और बहन के साथ गौर सिटी-2 की 14th एवेन्यू में रह रहा था. बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर करीब 1 बजे वह अचानक फ्लैट से बाहर निकला और सीधा बालकनी की तरफ जाकर छलांग लगा दी.
मेडिकल छात्र था मृतक
बता दें कि शिवा मेडिकल का छात्र था और एक निजी अस्पताल में इंटर्नशिप कर रहा था. उसने 2015 बैच में दिल्ली के एक निजी कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू की थी. परिवार के मुताबिक, कोरोना काल (2020) के दौरान उसे मानसिक बीमारी हो गई थी, जिसकी वजह से वह लंबे समय से अवसाद में था. इसी कारण उसकी डॉक्टरी की ट्रेनिंग भी बीच में छूट गई थी. परिवार का कहना है कि पिछले कुछ समय से वह लगातार तनाव में रह रहा था.
पुलिस की जांच जारी
सेंट्रल नोएडा की एडीसीपी शैव्या गोयल और बिसरख थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक के परिजन मौके पर मौजूद थे और उनके बयान भी दर्ज किए गए हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने कहा कि फिलहाल घटना स्थल पर शांति है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- जब बूढ़ी मां का दर्द सुन भावुक हो गए सीएम योगी, फिर लिया तुरंत ये एक्शन