Udaipur Files: उदयपुर फाइल्स के खिलाफ दिल्ली में हुई सुनवाई, कोर्ट ने दी ये सलाह
यूएई सरकार ने नए लाइफटाइम गोल्डन वीजा की रिपोर्ट्स को बताया फर्जी
मानसिक और शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण रहा फिटनेस वर्कआउट से दूरी बनाना : प्रियांशु पैन्यूली
बिहार में मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में सड़कों पर उतरे बंद समर्थक
Gold Price Today: सोने के दाम हुए धड़ाम, जानें अब 1 लाख रुपए से कितना कम हो चुका है गोल्ड
जून में एसआईपी निवेश ऑल-टाइम हाई पर, म्यूचुअल फंड एयूएम 74.41 लाख करोड़ रुपए पहुंचा
लॉर्ड्स में टीम इंडिया की आएगी शामत! तीसरे टेस्ट में होगी अग्नि परीक्षा, इंग्लैंड ने की खास तैयारी
शिवसेना विधायक ने कैंटीन कर्मचारी को जड़ा थप्पड़, कांग्रेस नेता बोले- कानून को हाथ में लेना गलत
छांगुर बाबा केस में ईडी करेगी जांच, केस से जुड़े आरोपियों से होगी पूछताछ

Viral Video : ट्रेन से यात्रा करते समय रहें सावधान, हो सकता है ऐसे TC से सामना, देख लीजिए ये वीडियो!

एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक महिला नकली टीटी बनकर यात्रियों को अपने जाल में फंसा रही थी. इसी दौरान कुछ यात्रियों को शक हुआ और उन्होंने उन पर सवाल उठाए.

एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक महिला नकली टीटी बनकर यात्रियों को अपने जाल में फंसा रही थी. इसी दौरान कुछ यात्रियों को शक हुआ और उन्होंने उन पर सवाल उठाए.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
Viral Video

वायरल वीडियो (X)

पातालकोट एक्सप्रेस से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एक महिला फर्जी टिकट निरीक्षक (टीटी) के रूप में यात्रियों से धोखाधड़ी करती हुई पकड़ी गई. बता दें कि  पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर यात्रा कर रहे कुछ यात्रियों ने महिला टीटी के व्यवहार पर संदेह जताया, जिसके बाद उन्होंने रेलवे अधिकारियों को सूचित किया.

Advertisment

यात्रियों ने बताया कि महिला टीटी यात्रियों से कह रही थी, "अगर आपके पास टिकट नहीं है तो कोई बात नहीं है." इसके बाद वह उनसे पैसे वसूल रही थी. ये सुनकर यात्रियों को उसकी सत्यता पर संदेह हुआ और उन्होंने RPF को सूचित किया. सोशल मीडिया पर पूरे घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि फर्जी टीटी बनकर वो कैसे यात्रियों से बात कर रही होती है. 

पुलिस ने किया युवती को गिरफ्तार

सूचना मिलते ही झांसी स्टेशन पर तैनात RPF टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए महिला को ट्रेन से उतारा और हिरासत में ले लिया. RPF अधिकारियों ने बताया कि महिला के पास से कोई वैध पहचान पत्र या रेलवे का परिचय पत्र नहीं मिला, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि वह फर्जी टीटी थी. फिलहाल, महिला से पूछताछ जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि उसने कितने यात्रियों को ठगा है और यह ठगी कब से चल रही थी.

ये भी पढ़ें- न तो कोई पक्की बिल्डिंग और न ही कोई क्लासरूम, ऐसे पढ़ते हैं बच्चे!

सुरक्षा पर उठे सवाल

इस घटना ने भारतीय रेलवे की सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. एक फर्जी महिला टीटी का ट्रेन में घुसपैठ करना और यात्रियों से पैसे वसूलना, यह दिखाता है कि रेलवे सुरक्षा में गंभीर चूक हुई हैॉ. यात्रियों ने इस घटना के बाद अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की है और रेलवे अधिकारियों से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

बता दें कि रेलवे ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और जांच के आदेश दिए हैं. अधिकारियों ने कहा है कि वे इस मामले की पूरी तहकीकात करेंगे और शामिल सभी दोषियों को गिरफ्तार करेंगे.

इस घटना ने न केवल यात्रियों को सतर्क किया है बल्कि भारतीय रेलवे की सुरक्षा पर भी सवालिया निशान लगा दिया है. ऐसे में यात्रियों को सजग रहने की आवश्यकता है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की गई है. 

Viral News Viral Video Viral
      
Advertisment