/newsnation/media/media_files/2025/01/28/MvlyZODM6FNb2uoKqkMt.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया की दुनिया को फनी वर्ल्ड भी कह सकते हैं, यहां पर ऐसे-ऐसे फनी वीडियो देखने को मिलते हैं, जिन्हें देखने के बाद आप अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाते हैं. कई बार इतने फनी वीडियो मिल जाते हैं, जिसे देखने के बाद इंसान एकदम हैरान हो जाता है. एक ऐसा ही किस्सा हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप सोचन पर मजबूर हो जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बच्चा ऐसी बात करता है, जो वाकई में चौंकाने वाली होती है. सोशल मीडिया पर बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
बच्चे का छलका दर्द और फिर
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा रो रहा होता है. वो रोते हुए कहता है, "हमे भी तो जिंदगी जीनी है ना. लेकिन एग्जाम पर एग्जाम पर, जब मैं प्रधानमंत्री बनूंगा ना, एग्जाम को बैन कर दूंगा." इस दौरान बच्चा काफी रो रहा होता है. वीडियो के जरिए बच्चा अपनी दर्द को बयां करता है और एग्जाम को लेकर कमेंट करता है. हालांकि, बता दें कि ये बच्चा वीडियो क्रिएटर है तो हो सकता है कि बच्चे ऐसा वीडियो वायरल होने के लिए बनाया हो. वीडियो को देखने के बाद लोगों ने चिंता भी जताई है.
बहुत दर्द हे इसके दिल में,,,🤣 pic.twitter.com/T5QoYdRuPy
— Rohit_Rajput (@rohit_pundir02) January 27, 2025
ये भी पढ़ें- बच्चे का देशभक्ति रैप सॉन्ग सुनकर झूमने पर हो जाएंगे मजबूर, वायरल हो रहा है वीडियो
वीडियो देख यूजर्स ने कैसे किया रिएक्ट?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि बच्चे का दर्द बिल्कुल भी सही है, बचपने में इतने बस्ते का बोझ हो जाता है, जो वाकई में बच्चों के लिए खतरनाक होता है. एक यूजर ने लिखा कि बाबू पहले आप थोड़ा बड़ा हो जाओ तो फिर जिंदगी कैसे जीना होता है, ये पता चल जाएगा. वीडियो देख बच्चे की एक्टिंग की लोगों ने जमकर तारीफ भी की है. वहीं, कुछ लोगों ने अपनी अलग-अलग राय रखी है.
ये भी पढ़ें- जब गेस्ट के ऊपर शख्स ने कर दी खतरनाक लैंडिंग, फिर जो हुआ, देख नहीं कर पाएंगे यकीन!