‘सबको निकाल दिया गया’: एक गलती से पूरी कंपनी को मिला टर्मिनेशन मेल, CEO तक पहुंचा नोटिस

अगर आपको अचानक से आपकी कंपनी से अपने पूरे कर्मचारियों को निकालने का मेल कर देगा, आपका कैसा रिएक्शन होगा. एक कंपनी ने ऐसा ही किया, कंपनी ने अपने 300 कर्मचारियों को एक ही साथ निकालने का मेल कर दिया.

अगर आपको अचानक से आपकी कंपनी से अपने पूरे कर्मचारियों को निकालने का मेल कर देगा, आपका कैसा रिएक्शन होगा. एक कंपनी ने ऐसा ही किया, कंपनी ने अपने 300 कर्मचारियों को एक ही साथ निकालने का मेल कर दिया.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral News

वायरल न्यूज Photograph: (META AI)

कभी सोचा है कि आपको अचानक नौकरी से निकालने वाला ईमेल मिले और वही मेल कंपनी के हर कर्मचारी, यहां तक कि CEO तक को भेज दिया जाए? ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला सामने आया जब एक कंपनी के सभी कर्मचारियों को अचानक “Termination” मेल मिल गया.

Advertisment

पूरी कंपनी के कर्मचारियों को गए मेल

यह वाकया एक Reddit यूजर ने शेयर किया, जिसने बताया कि HR टीम दरअसल एक नए offboarding automation tool का टेस्ट कर रही थी. यह टूल उन कर्मचारियों को टेम्पलेटेड एग्जिट ईमेल भेजने के लिए बनाया गया था जो कंपनी छोड़ रहे हों. लेकिन HR टीम यह भूल गई कि सिस्टम अभी “टेस्ट मोड” से “लाइव मोड” में स्विच नहीं हुआ है. नतीजा, पूरी कंपनी को मेल चला गया जिसमें लिखा था: “Your last working day is effective immediately.” यानी, सबका आखिरी दिन उसी वक्त से प्रभावी माना गया.

क्या पैकिंग स्टार्ट कर दूं? 

पोस्ट के मुताबिक, यह मेल मिलते ही कंपनी में अफरातफरी मच गई. लगभग 300 कर्मचारी, जिनमें लीडरशिप टीम और CEO भी शामिल थे, घबरा गए. Slack चैट में माहौल “nuclear” हो गया. एक मैनेजर ने मजाक में लिखा, “क्या पैकिंग शुरू कर दूं?”

आपको आईडी लौटाने की जरुरत नहीं

हालात तब काबू में आए जब IT विभाग ने तुरंत एक ऑल-कैप्स मैसेज भेजा. “NO ONE IS FIRED. PLEASE DO NOT TURN IN YOUR BADGES.”(किसी को नहीं निकाला गया है, कृपया अपने आईडी कार्ड मत लौटाइए) यह पोस्ट Reddit पर तेजी से वायरल हुई और इसे 36 हजार से ज्यादा अपवोट्स मिले. सैकड़ों यूजर्स ने इस पर मज़ेदार कमेंट्स किए और अपने अनुभव भी साझा किए.

viral reddit post
वायरल पोस्ट Photograph: (Reddit)

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

एक यूज़र ने लिखा, “अगर आप ऐसे देश में हैं जहां वर्कर राइट्स मजबूत हैं, तो यह कभी-कभी वरदान भी साबित हो सकता है. एक बार मेरी कंपनी ने मुझे ‘redundant’ घोषित कर दिया और मुझे तीन महीने की सैलरी मिल गई बिना काम किए!” दूसरे ने कहा, “अगर कोई कंपनी इतनी बेवकूफ है कि पूरे स्टाफ को फायर मेल भेज दे, तो मैं वैसे भी वहां काम नहीं करना चाहता.”तीसरे यूज़र ने मज़ाक में लिखा, “जिस कंपनी को ऐसा टूल चाहिए, वो तो पहले ही बर्बाद होने के रास्ते पर है.”

ये भी पढ़ें- IIT Delhi की रात 3 बजे की जिंदगी वायरल, कोई मॉडलिंग करता दिखा, कोई चाय की तलाश में निकला

Viral News in hindi viral trending news viral news in hindi Viral News
Advertisment