/newsnation/media/media_files/2025/01/10/C55V17L2EmGJt5BU8CXY.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT)
अगर हम आपसे पूछे कि आप एक दिन में औसतन कितने देर तक फोन यूज करते हैं? तो आपका जवाब होगा कि कम से कम एक घंटा यूज करते होंगे. एक रिपोर्ट के अनुसार सामान्य लोग औसतन हर रोज 5 घंटे फोन यूज करते हैं. लेकिन आज हम आपको एक शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो फोन देखता ही नहीं है और दुनिया का सफल व्यक्ति है. जी हां, हम बात कर रहे हैं एलन मस्क की.
दरअसल, एलन मस्क पूरे दिन भर में 1-1 मिनट फोन यूज करते हैं. ये बात खुद एलन मस्क ने इंटरव्यू में दिखाया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एलन मस्क जर्नलिस्ट से बात से कर रहे होते हैं. इस दौरान पत्रकार पूछता है कि आप इतना ट्वीट करते हो, आपको कब समय मिलता है? इसलिए कह रहा हूं कि आप कुछ ज्यादा ट्वीट करते हैं.
ये भी पढ़ें- चादर या रोटी...ये है इतनी बड़ी Roti की सच्चाई, वायरल वीडियो
मस्क ने किया खुलासा
इस पर मस्क कहते हैं, एक दिन में एक-दो घंटे इसे ज्यादा यूज करते होंगे. जनर्लिस्ट कहता है कि एक दिन एक घंटे? क्या आपके पास फोन है? क्या हम देख सकते हैं? एलन मस्क अपना फोन निकालते हैं औऱ स्क्रीनटाइमिंग चेक करते हैं. वो कहते हैं कि ये नया फोन है.कोई सटीक नहीं है, यहां एक मिनट दिख रहा है. ये सुन वहां बैठी हुई पब्लिक हंसने लगती है.
Elon Musk’s Daily Mobile Usage will Shock You pic.twitter.com/JUnzxx8ASi
— SimplifieD (@SimplifieDDD) January 9, 2025
साल 2024 में किया बंपर कमाई
बता दें कि दुनिया के सबसे अमीर शख्स में एलन मस्क का नाम सबसे पहले हैं. उनकी नेटवर्थ की बात करे तो ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, एलन मस्क की कुल संपत्ति 447 अरब डॉलर हो गई है. अगर हम साल 2024 में नजर डाले तो एलन मस्क की संपत्ति में 218 अरब डॉलर का बंपर इजाफा हुआ. वहीं, हाल ही में ट्रंप के जीत के बाद उनकी संपत्ति आंधी की तरह भागी. ट्रंप के जीत के साथ ही मस्क को महज 24 घंटे के अंदर उन्हें 62.8 अरब डॉलर का मुनाफा हुआ था. एलन मस्क के बाद अमेजन के बेजोस की नेटवर्थ 249 अरब डॉलर है और ट्रंप के बाद दूसरे नंबर पर हैं.
ये भी पढ़ें- स्क्विड गेम के खिलाड़ियों की ड्रेस में दिखे भारत के दिग्गज नेता, वायरल हुआ AI वीडियो!
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us