हाथी ने अपने बच्चे को सिखाया कैसे खाते हैं खाना, बहुत ही प्यारा वीडियो है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक हाथी अपने बच्चे को खाने के लिए सीखा रही होती है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो छाया हुआ है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक हाथी अपने बच्चे को खाने के लिए सीखा रही होती है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो छाया हुआ है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
elephant video (1)

वायरल Photograph: (IG)

सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े अनगिनत वीडियो रोजाना सामने आते हैं. इनमें से कुछ वीडियो रोमांचित करते हैं, तो कुछ ऐसे होते हैं जो दिल को छू जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर हर कोई भावुक हो गया है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो छाया हुआ है. 

Advertisment

बच्चे को सीखाती है कैसे ये काम

इस वीडियो में एक मादा हाथी को अपने छोटे बच्चे को घास खाना सिखाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में साफ नजर आता है कि कैसे हाथी अपने बच्चे को कदम दर कदम जीवन की जरूरी चीजें सिखा रही है. ठीक वैसे ही जैसे एक इंसानी मां अपने बच्चे को जीने का तरीका सिखाती है. वीडियो में देखा गया कि मादा हाथी पहले खुद अपनी सूंड से जमीन से घास उखाड़ती है, फिर पैर से मिट्टी झाड़ती है ताकि सिर्फ साफ घास ही बचे. इसके बाद वह अपने बच्चे को देखकर वही दोहराने के लिए प्रेरित करती है. बच्चा भी धीरे-धीरे उसी प्रक्रिया को अपनाने लगता है.

वीडियो देख यूजर्स ने कैसे किए रिएक्ट? 

यह दृश्य जितना साधारण लग सकता है, उतना ही गहरा और सिखाने वाला भी है. यह वीडियो इस बात का प्रमाण है कि जानवरों की दुनिया में भी सीखने-सिखाने की एक खूबसूरत परंपरा होती है. वीडियो को सोशल मीडिया पर अब तक लाखों लोगों ने देखा है और हजारों ने इसे शेयर किया है. कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने इस वीडियो को दिल को छू लेने वाला, प्रकृति की मासूमियत, और मां की शिक्षा सबसे बड़ी होती है जैसे शब्दों से नवाजा है.

कई यूजर्स ने लिखा कि इस वीडियो से ये बात और भी पुख्ता हो जाती है कि प्रकृति के पास हर सवाल का जवाब है. बस हमें देखना और समझना आना चाहिए. यह वीडियो हमें सिखाता है कि ममता, प्रशिक्षण और जीवन जीने की कला सिर्फ इंसानों तक सीमित नहीं है. प्रकृति के हर कोने में यह अनमोल भाव छिपा है.

ये भी पढ़ें- शेर की आ गई शामत, एक साथ इतने भैंसे पड़े पीछे, फिर हुआ कुछ ऐसा, वीडियो हो रहा वायरल

Viral News Viral Video viral news in hindi Baby Elephant Video Baby Elephant baby elephant cute video cute baby elephant baby elephant news
      
Advertisment