New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/24/elephant-video-viral-2025-07-24-22-41-38.jpg)
वायरल Photograph: (IG)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक हाथी अपने बच्चे को खाने के लिए सीखा रही होती है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो छाया हुआ है.
वायरल Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े अनगिनत वीडियो रोजाना सामने आते हैं. इनमें से कुछ वीडियो रोमांचित करते हैं, तो कुछ ऐसे होते हैं जो दिल को छू जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर हर कोई भावुक हो गया है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो छाया हुआ है.
इस वीडियो में एक मादा हाथी को अपने छोटे बच्चे को घास खाना सिखाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में साफ नजर आता है कि कैसे हाथी अपने बच्चे को कदम दर कदम जीवन की जरूरी चीजें सिखा रही है. ठीक वैसे ही जैसे एक इंसानी मां अपने बच्चे को जीने का तरीका सिखाती है. वीडियो में देखा गया कि मादा हाथी पहले खुद अपनी सूंड से जमीन से घास उखाड़ती है, फिर पैर से मिट्टी झाड़ती है ताकि सिर्फ साफ घास ही बचे. इसके बाद वह अपने बच्चे को देखकर वही दोहराने के लिए प्रेरित करती है. बच्चा भी धीरे-धीरे उसी प्रक्रिया को अपनाने लगता है.
यह दृश्य जितना साधारण लग सकता है, उतना ही गहरा और सिखाने वाला भी है. यह वीडियो इस बात का प्रमाण है कि जानवरों की दुनिया में भी सीखने-सिखाने की एक खूबसूरत परंपरा होती है. वीडियो को सोशल मीडिया पर अब तक लाखों लोगों ने देखा है और हजारों ने इसे शेयर किया है. कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने इस वीडियो को दिल को छू लेने वाला, प्रकृति की मासूमियत, और मां की शिक्षा सबसे बड़ी होती है जैसे शब्दों से नवाजा है.
कई यूजर्स ने लिखा कि इस वीडियो से ये बात और भी पुख्ता हो जाती है कि प्रकृति के पास हर सवाल का जवाब है. बस हमें देखना और समझना आना चाहिए. यह वीडियो हमें सिखाता है कि ममता, प्रशिक्षण और जीवन जीने की कला सिर्फ इंसानों तक सीमित नहीं है. प्रकृति के हर कोने में यह अनमोल भाव छिपा है.
There are different ways to eat the grass. And that mother is teaching the calf. pic.twitter.com/LMy6cPrQbC
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) July 24, 2025
ये भी पढ़ें- शेर की आ गई शामत, एक साथ इतने भैंसे पड़े पीछे, फिर हुआ कुछ ऐसा, वीडियो हो रहा वायरल