/newsnation/media/media_files/2025/05/27/FMzwoHDNJFGb3MZe2gjR.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT)
सोशल मीडिया पर जंगल से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक विशाल हाथी ने अपनी ताकत का ऐसा नज़ारा दिखाया कि देखने वाले भी दंग रह गए. वीडियो में हाथी को एक सड़क पार करते हुए देखा जा सकता है. तभी उसके सामने अचानक एक सांप आ जाता है.
जब हाथी का सामना हुआ सांप से?
जहां आमतौर पर किसी भी जानवर को सांप देखकर डर लग सकता है, वहीं हाथी का रिएक्शन लोगों को चौंका देता है. हाथी कुछ सेकंड के लिए रुकता है, फिर बिना डरे अपने भारी-भरकम पैर से सांप को एक झटके में दूर फेंक देता है. यह नज़ारा इतना अचानक होता है कि देखने वाले अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाते. हाथी विशाल सांप को ऐसे फेंकता है, जैसे को कींडा हो. ये वीडियो कहां का है, ये जानकारी सामने नहीं आई है.
हाथी को देख यूजर्स ने कैसे किए रिएक्ट?
वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं. किसी ने इसे हाथी की बहादुरी बताया, तो किसी ने इसकी समझदारी की तारीफ की. एक यूजर ने कमेंट किया, "जंगल का राजा शेर भले ही हो, लेकिन असली दम तो हाथी में ही है". यह वीडियो यह साबित करता है कि हाथी न सिर्फ ताकतवर होता है, बल्कि संकट के समय में भी शांत दिमाग से काम लेता है. वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और यह लगातार वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- सिरकटे सांप की हरकत आई सामने, देख नहीं होगा यकीन!