/newsnation/media/media_files/2025/08/11/elephant-video-viral-2025-08-11-12-14-01.jpg)
Elephant Video Viral: जंगल की दुनिया में भी जानवरों का अपना कानून चलता है. आमतौर पर जो ज्यादा ताकत वाला होता है वो अपने कमजोर को डराकर राज करता है. लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि जानवर गलती से शहरी इलाकों में पहुंच जाते हैं और इस वजह से लोगों में भी डर का माहौल बन जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप एक नाराज गजराज को देख सकते हैं. दरअसल वीडियो में हाथी एक शख्स के ऐसे पीछे पड़ता है कि देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
जब गजराज हुए नाराज
सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. लेकिन जानवरों से जुड़े वीडियो काफी पसंद किए जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों लोगों के लिए उत्सुकता का विषय बना हुआ है. दरअसल इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक हाथी नाराज होकर एक शख्स के पीछे पड़ जाता है. दरअसल वीडियो एक सड़क का दिखाई जा रहा है. जहां कुछ लोग कुछ हाथी खड़े नजर आ रहे हैं. इस बीच अचानक एक हाथी एक शख्स के पीछे दौड़ने लगता है.
आगे क्या होता है
हाथी दौड़ा-दौड़ा कर इस शख्स को सड़क पर पटक देता है. वहां खड़े दूसरे लोग भी ये नजारा देख घबरा जाते हैं. हालांकि किसी की हिम्मत नहीं होती है कि वह हाथी के नजदीक जाए. आप देख सकते हैं कि ये हाथी तब तक उस शख्स को नहीं छोड़ता जब तक कि वह सड़क पर गिर नहीं जाए. हालांकि शख्स के सड़क पर गिरने के बाद लोग घबरा जाते हैं कि कहीं हाथी अपना पैर इस शख्स पर न रख दे. इसी इरादे से हाथी इस शख्स के करीब तो आता ही है लेकिन कुछ पल रुककर वहां से आगे बढ़ जाता है.
यूजर भी हुए हैरान
इस वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर साझा किया या है. इस वीडियो को देख यूजर भी हैरान हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ज्यादा होशियार बन रहा था. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- दुर्भाग्यपूर्ण हाथी यहां चूक जाता है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- ये गणेश भगवान का आशीर्वाद है.
यहां देख सकते हैं वीडियो
यह भी पढ़ें - पहले पत्नी की पिटाई कर घर से निकाला, फिर ससुराल से हथियार के दम पर किया किडनैप
यह भी पढ़ें - झील में फंस गया हाथी का बच्चा तो बचाने के लिए दौड़ पड़ा पूरा झुंड, वीडियो वायरल