हाथी ने बाघ पर किया खतरनाक हमला, महावत की सूझबूझ से टला हादसा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक बाघ हाथी के ऊपर हमला कर देता है. ये हमला इतना खतरनाक होता है कि देख हाथी भी डर जाता है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक बाघ हाथी के ऊपर हमला कर देता है. ये हमला इतना खतरनाक होता है कि देख हाथी भी डर जाता है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video kids (3)

वायरल वीडियो Photograph: (YT)

सोशल मीडिया पर आए दिन वाइल्डलाइफ से जुड़े दिलचस्प वीडियो वायरल होते रहते हैं. कभी जंगली जानवरों की दोस्ती देखने को मिलती है तो कभी उनका आक्रामक रूप. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाघ और हाथी आमने-सामने नजर आते हैं. यह वीडियो जितना खतरनाक है उतना ही रोमांचक भी है.

Advertisment

महावत एकदम से हो जाता है सर्तक

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हाथी जंगल के रास्ते से गुजर रहा होता है. हाथी की पीठ पर उसका महावत बैठा होता है. तभी अचानक झाड़ियों से निकलकर एक बाघ हाथी पर हमला करने की फिराक में आ जाता है. बाघ को देखते ही महावत एकदम सतर्क हो जाता है और ऊपर से बैठकर जोर-जोर से बाघ को डांट लगाता है.

बाघ बार-बार करता है हमला

महावत की डांट सुनकर कुछ पल के लिए लगता है कि शायद बाघ डरकर पीछे हट जाएगा, लेकिन ऐसा होता नहीं है. बाघ बार-बार हाथी की तरफ झपटने की कोशिश करता है और लगातार आक्रामक बना रहता है. हालांकि हाथी की विशालकाय काया और महावत की लगातार आवाज़ के कारण बाघ को सफलता नहीं मिलती. कई बार कोशिश करने के बाद आखिरकार वह थककर पीछे हट जाता है.

पूरा नजारा हो जाता है रोमांचक

यह पूरा नज़ारा देखने वालों के लिए बेहद रोमांचकारी है. जंगल में ऐसे पल बहुत कम ही कैमरे में कैद हो पाते हैं. यही वजह है कि वीडियो इंटरनेट पर आते ही तेजी से वायरल हो गया और लाखों लोगों ने इसे देखना शुरू कर दिया.

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. कुछ लोग महावत की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं कि उसने इतने नज़दीक से बाघ को डांटकर भगाने की कोशिश की, वहीं कई यूजर्स ने कहा कि ऐसे हालात में जान बचाना सबसे जरूरी होता है.

जंगली इलाकों में इस तरह की भिड़ंत असामान्य नहीं है. बाघ अक्सर अपने इलाके की रक्षा के लिए या शिकार की तलाश में ऐसे कदम उठाते हैं, जबकि हाथी अपनी ताकत और झुंड की वजह से अक्सर उनसे बच निकलते हैं.

यह वीडियो एक बार फिर हमें याद दिलाता है कि जंगल की असली दुनिया कितनी खतरनाक और अप्रत्याशित होती है. 

ये भी पढ़ें- लड़की के डांस के साथ कपल का वायरल हुआ रोमांस सीन, देख लोगों ने कहा- 'एक साथ दो एंटरटेनमेंट'

ये भी पढ़ें- बिल्ली ने लगाई सांप की वॉट, देख वीडियो नहीं होगा आपको यकीन, Viral Video

Tiger Attack tiger attack news Viral Khabar Update Viral Khabar Viral Khabar Today Viral Video viral news in hindi Viral News
Advertisment