New Update
/newsnation/media/media_files/2024/12/17/O6kVuQnbS9vS8NqV6OOj.jpg)
एक्सीडेंट वीडियो वायरल (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
एक्सीडेंट वीडियो वायरल (X)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो वाकई में चौंकाने वाला है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवती ऐसी स्कूटी चलाती है, जिसे देखने के बाद आप भी डर जाएंगे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि सड़क के किनारे एक विशाल सा हाथी खड़ा रहता है. हाथी को संभलाने वाले दो शख्स भी दिख रहे हैं. एक शख्स हाथी के ऊपर और दूसरा हाथी के साइड में खड़ा रहता है. लेकिन हाथी और दोनों शख्स क्या पता है कि उनके साथ कुछ ऐसा होने वाला है, जिसके बारे में उन्होंने कल्पना नहीं की थी.
वीडियो में देख सकते हैं, जहां हाथी खड़ा रहता है, वहीं पर एक तेजी से स्कूटी चलाते हुए युवती आती है और साइड में खड़े युवक को ठोक देती है. युवती इतना जोरदार ठोकती है कि शख्स सड़क पर गिर जाता है. ये देख हाथी भी डर जाता है और तेजी से आगे बढ़ जाता है. ये वीडियो कहां का है, ये जानकारी सामने नहीं आई है.
Indian females on scooty are the most dangerous thing on Indian roads. Even elephants aren't safe. pic.twitter.com/SW6U24NeQ7
— Ambar (@Ambar_SIFF_MRA) December 16, 2024
ये भी पढ़ें- "अल्लाह हूं अकबर का स्लोगन, हमे अच्छा नहीं लगता है..." सीएम योगी का ये वीडियो!
इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई हजार लोगों को लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि महिला को ड्राइविंग लाइसेंस कैसे मिला?
एक यूजर ने लिखा कि यह कोई आसान दुर्घटना भी नहीं है. यह जानबूझकर किया गया है या उस व्यक्ति को अपने सभी विशेषाधिकार रद्द करने की आवश्यकता है, वीडियो पर कई लोगों ने फनी रिएक्शन भी किए हैं. वहीं कुछ यूजर्स ने युवती को ट्रोल भी किया है. एक यूजर ने लिखा कि हाथी भी डर जा रहे हैं, गजब यार.
ये भी पढ़ें- बाप रे बाप! मस्जिद में ऐसा कांड, पुलिस वालों ने पकड़ लिया माथा!