New Update
/newsnation/media/media_files/2024/12/17/C8eLgWRDq0rWFw1zxHmx.jpg)
वायरल वीडियो सीएम योगी आदित्यनाथ (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वीडियो सीएम योगी आदित्यनाथ (X)
सोशल मीडिया की दुनिया में पॉलिटिक्स के वीडियो खुब वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो में मीम्स देखने को मिलते हैं, जो अपने आप में आप हैरान करने वाले होते हैं. वहीं, कई बार ऐसे वीडियो क्लिप वायरल होते हैं, जिसे लोग शेयर करने पर मजबूर हो जाते हैं. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो क्लिप शेयर करने जा रहे हैं, जिसमें आप उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का तेज देख सकते हैं. सोशल मीडिया पर हर कोई मुख्यमंत्री की तारीफ कर रहा है.
दरअसल, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने बोलने के अंदाज से जाने जाते हैं. वो जी भी बात रखते हैं, वो अपने स्टाइल में रखते हैं. जिसमें आप देखते होंगे कि कोई लाग-लपेट नहीं होता है. वो सीधे-सीधे बोल देते हैं. एक ऐसा ही वीडियो क्लिप मुख्यमंत्री का वायरल हो रहा है, जिसमें विधानसभा भवन में अपनी बात डंके की चोट पर रखते हैं. वीडियो में आप सुन सकते हैं कि योगी जी कहते हैं, मुहर्रम का त्योहार हो या कोई भी मुस्लिम का त्योहार का जुलूस हो, वो हिंदू मोहल्ले से सुरक्षित निकल जाता है. कोई दिक्कत नहीं होती है.
मंदिर के सामने से निकल जाता है, कोई समस्या नहीं होती. लेकिन ये समस्या वहीं पर खड़ी होती है. जब कोई हिंदू शोभा यात्रा किसी मस्जिद के सामने से, किसी मुस्लिम बाहुल्य इलाके से निकलती है तो तब क्यों तनाव पैता होता है? क्या भारत की धरती पर केसरियां झंडा नहीं लग सकता? उन्होंने आगे अपनी बात रखते हैं.
जय श्री राम का नारा उत्तेजक नहीं है, ये हमारी श्रद्धा है. हमारी आस्था का प्रतिक है. वो आगे कहते हैं कि कल मैं आपसे कहूंगा कि अल्लाह हूं अकबर का स्लोगन जो है, हमे अच्छा नहीं लगता है. आपको हम रोके तो आपको अच्छा लगेगा? सीएम का अंदाज ये देख हर कोई उनकी तारीफ करने लगता है.
Yogi ji was in absolutely BEAST mode today 🦁🦁🔥 pic.twitter.com/0uUw4NQ8Jg
— BALA (@erbmjha) December 16, 2024
सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर ये वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है. वायरल क्लिप को देखने के बाद यूजर्स के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि मुझे एक बात अच्छी लगती है कि दोनों धर्मों का सम्मान करते हैं और बताते हैं कि सबकी कितनी लिमिट है. एक यूजर ने लिखा कि यही स्टाइल तो मुझे योगी जाी का दीवाना बना देता है. एक यूजर ने लिखा कि इस तरह के बयान आक्रोश पैदा करते हैं. वीडियो कई यूजर्स ने सीएम योगी की तारीफ की है.
ये भी पढ़ें- बाप रे बाप! मस्जिद में ऐसा कांड, पुलिस वालों ने पकड़ लिया माथा!