/newsnation/media/media_files/2025/08/27/elephant-viral-video-1-2025-08-27-16-05-39.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने लोगों का ध्यान खींच लिया है. वीडियो में दिखाया गया है कि रात के समय एक हाथी पार्क में मौजूद भगवान गणेश की प्रतिमा के पास आता है और बड़ी सहजता से प्रतिमा पर फूलों की माला डालकर चला जाता है. यह दृश्य न केवल भावुक कर देने वाला लगता है बल्कि श्रद्धा से भरा भी प्रतीत होता है. देखने वालों को ऐसा महसूस होता है मानो प्रकृति भी आस्था को नमन कर रही हो.
सीसीटीव में रिकॉर्ड हुआ वीडियो
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पार्क में स्थापित गणपति बप्पा की मूर्ति पर अचानक एक हाथी आता है. वह मूर्ति के पास रुककर अपनी सूंड से फूलों की माला उठाता है और प्रतिमा पर डाल देता है. इसके बाद हाथी बिना किसी हलचल के वहां से लौट जाता है. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई बताई जा रही है. यही वजह है कि कई लोग इसे वास्तविक मान बैठे और वीडियो तेजी से शेयर करने लगे.
तो क्या ऐसा रियल में नहीं हुआ?
लेकिन जब इस क्लिप को ध्यान से देखा तो सच्चाई सामने आई. दरअसल यह वीडियो वास्तविक नहीं बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बनाया गया है. टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस हो चुकी है कि पहली नजर में असली और नकली में फर्क करना आसान नहीं होता. यही कारण है कि लोगों को यह घटना बिल्कुल सच्ची लगी और उन्होंने इसे भगवान की महिमा का चमत्कार मानकर सोशल मीडिया पर फैलाना शुरू कर दिया.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस तरह के वीडियो लोगों की भावनाओं से जुड़कर तुरंत वायरल हो जाते हैं. कई यूजर्स ने इसे ईश्वरीय संकेत मान लिया, वहीं कुछ ने तकनीक की इस शक्ति को सलाम किया. बता दें कि ऐसे समय में जरूरी है कि लोग वायरल कंटेंट को आंख बंद कर मानने की बजाय उसकी जांच-परख भी करें.
आखिरकार यह वीडियो भले ही असली न हो, लेकिन जिस तरह इसने करोड़ों लोगों का ध्यान खींचा और आस्था से जोड़ दिया, वह सोशल मीडिया की ताकत और AI के प्रभाव दोनों को साफ तौर पर दिखा देता है.
ये भी पढ़ें- युवक को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा गया, वीडियो वायरल