/newsnation/media/media_files/2025/07/16/viral-elephant-thankyoun-video-2025-07-16-17-07-42.jpg)
हाथियों का वीडियो वायरल Photograph: (yt)
सोशल मीडिया पर हाथियों के कई वीडियो आते रहते हैं. कुछ मजेदार, कुछ भावुक और कुछ ऐसे जो सीधे दिल को छू जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें हाथियों का एक पूरा परिवार सड़क पार करता नजर आता है. लेकिन इस वीडियो का सबसे खास हिस्सा है. आखिरी हाथी का इशारा, जो देखने वालों के चेहरे पर मुस्कान छोड़ जाता है. ये वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है.
गाड़ियों के बीच हाथियों की शांत चाल
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जंगली इलाके की सड़क पर कई गाड़ियां चल रही हैं. तभी हाथियों का एक झुंड सामने आ जाता है. सभी ड्राइवर अपनी गाड़ियां रोक देते हैं और शांतिपूर्वक इंतजार करते हैं कि हाथी सड़क पार कर लें. पूरा दृश्य बेहद अनुशासित और शांत दिखता है. जैसे मानो जंगल के राजा अपने रास्ते पर निकल पड़े हों. इस झुंड में छोटे-बड़े सभी हाथी शामिल थे. ऐसा लग रहा था जैसे एक पूरा परिवार किसी सफर पर निकला हो.
आखिरी हाथी ने दिया भावनात्मक थैंक यू
जब पूरा झुंड सड़क पार कर लेता है, तो आखिर में चल रहा एक हाथी पलटकर अपनी सूंड ऊपर उठाता है. एक ऐसा इशारा जो किसी धन्यवाद से कम नहीं लगा.इस पल ने वीडियो को बेहद खास बना दिया. लोगों ने इसे सिर्फ एक इत्तेफाक नहीं, बल्कि एक भावनात्मक जुड़ाव की तरह देखा.
हाथी को देख लोगों ने क्या कहा?
वीडियो पर लोग जमकर प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आखिरी हाथी तो मानो दिल छू गया, जैसे कह रहा हो शुक्रिया रुकने के लिए. दूसरे ने यूजर ने लिखा कि यकीन नहीं होता कि जानवर इतने समझदार और भावुक भी हो सकते हैं. वहीं, कई यूजर्स ने लिखा कि इस वीडियो ने सच में आज दिन बना दिया.
हाथियों की समझदारी का एक और सबूत
ये वीडियो सिर्फ क्यूटनेस नहीं, बल्कि इस बात का भी प्रूफ है कि हाथी वाकई में सबसे समझदार जानवरों में से एक होते हैं. वे इंसानी व्यवहार को पहचानते हैं और अक्सर प्रतिक्रिया भी देते हैं. ठीक वैसे ही, जैसे इस वीडियो में देखा गया.
ये भी पढ़ें-सांप के साथ घिनौना काम, दर्द से तड़पते हुए स्नेक का वीडियो हुआ वायरल