हाथी ने किया हमला, गाइड की सूझबूझ ने बचाई जान, वायरल वीडियो देख लोग बोले- "असली हीरो तो ये है"

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक हाथी पर्यटकों के ऊपर हमला करता है. ये वीडियो अपने आप में चौंकाने वाला होता है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक हाथी पर्यटकों के ऊपर हमला करता है. ये वीडियो अपने आप में चौंकाने वाला होता है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video elephant (1)

वायरल वीडियो Photograph: (YT)

सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े वीडियो अक्सर लोगों का ध्यान खींचते हैं. खासकर हाथियों के वीडियो तो हमेशा ही चर्चा में रहते हैं. कभी उनकी मासूमियत के लिए, तो कभी उनके गुस्से के लिए. हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसने लोगों को डरा भी दिया और राहत भी दी. ये वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है. 

Advertisment

पर्यटकों पर करने वाला होता है हमला

इस वीडियो में एक जंगल सफारी के दौरान का दृश्य दिखाया गया है. कुछ पर्यटक खुले जीप में सफारी पर निकले होते हैं, तभी अचानक एक बड़ा हाथी झाड़ियों के बीच से निकलकर सीधे सफारी वाहन की ओर तेजी से बढ़ने लगता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी की चाल और स्पीड देखकर ऐसा लग रहा था कि वह हमला करने ही वाला है.

हालांकि कोई नुकसान नहीं होता है

पर्यटक घबरा जाते हैं, लेकिन तभी जीप में मौजूद गाइड पूरी सूझबूझ के साथ हालात को संभालता है. वह बिना घबराए हाथी को शांत करने की कोशिश करता है और कुछ ही पलों में हाथी पीछे हट जाता है. इस दौरान किसी को कोई नुकसान नहीं होता और सभी सुरक्षित रहते हैं. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये श्रीलंका का है. हालांकि, इस वीडियो को न्यूज नेशन पुष्टि नहीं करता है. 

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

गाइड का यह साहस और धैर्य अब सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है. लोग कह रहे हैं कि अगर वह घबरा जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था. एक यूजर ने लिखा, “ये आदमी असली हीरो है. जान जोखिम में डालकर सबको बचाया.” वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, “इस वीडियो को देखकर रोंगटे खड़े हो गए. कितना नजदीक था खतरा.”

ये भी पढ़ें- बाइक सवार पर बाघ ने किया सीधा हमला, सामने आया वीडियो

Viral Khabar Update Viral Khabar Viral Khabar Today Viral Video viral news in hindi Viral News
Advertisment