/newsnation/media/media_files/2025/08/04/viral-video-elephant-1-2025-08-04-23-05-55.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT)
सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े वीडियो अक्सर लोगों का ध्यान खींचते हैं. खासकर हाथियों के वीडियो तो हमेशा ही चर्चा में रहते हैं. कभी उनकी मासूमियत के लिए, तो कभी उनके गुस्से के लिए. हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसने लोगों को डरा भी दिया और राहत भी दी. ये वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
पर्यटकों पर करने वाला होता है हमला
इस वीडियो में एक जंगल सफारी के दौरान का दृश्य दिखाया गया है. कुछ पर्यटक खुले जीप में सफारी पर निकले होते हैं, तभी अचानक एक बड़ा हाथी झाड़ियों के बीच से निकलकर सीधे सफारी वाहन की ओर तेजी से बढ़ने लगता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी की चाल और स्पीड देखकर ऐसा लग रहा था कि वह हमला करने ही वाला है.
हालांकि कोई नुकसान नहीं होता है
पर्यटक घबरा जाते हैं, लेकिन तभी जीप में मौजूद गाइड पूरी सूझबूझ के साथ हालात को संभालता है. वह बिना घबराए हाथी को शांत करने की कोशिश करता है और कुछ ही पलों में हाथी पीछे हट जाता है. इस दौरान किसी को कोई नुकसान नहीं होता और सभी सुरक्षित रहते हैं. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये श्रीलंका का है. हालांकि, इस वीडियो को न्यूज नेशन पुष्टि नहीं करता है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
गाइड का यह साहस और धैर्य अब सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है. लोग कह रहे हैं कि अगर वह घबरा जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था. एक यूजर ने लिखा, “ये आदमी असली हीरो है. जान जोखिम में डालकर सबको बचाया.” वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, “इस वीडियो को देखकर रोंगटे खड़े हो गए. कितना नजदीक था खतरा.”
ये भी पढ़ें- बाइक सवार पर बाघ ने किया सीधा हमला, सामने आया वीडियो