New Update
/newsnation/media/media_files/2025/01/01/kaLDb3gVP5tlGZp27jC3.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
एक बुजुर्ग महिला अपने पति को रस्सी से बांधकर गाने पर डांस करती नजर आ रही है. यह वीडियो लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रहा है और सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है.
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
आज के दौर में सोशल मीडिया लोगों के जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है. युवा ही नहीं, अब बुजुर्ग भी इसके जरिए अपना टैलेंट दिखाने और पॉपुलर होने की होड़ में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में एक और अनोखा वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग महिला अपने पति को रस्सी से बांधकर गाने पर डांस करती नजर आ रही है. यह वीडियो लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रहा है और सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है.
वीडियो में बुजुर्ग महिला ने पारंपरिक कपड़े पहने हुए हैं और बड़े उत्साह के साथ एक गाने पर डांस कर रही हैं. खास बात यह है कि उनके पति, जिन्हें रस्सी से बांधकर खड़ा किया गया है, चुपचाप महिला के प्रदर्शन का हिस्सा बने हुए हैं. यह नजारा देखने में जितना मजेदार है, उतना ही हैरान करने वाला भी. यह स्पष्ट है कि वीडियो को मजाकिया अंदाज में शूट किया गया है, लेकिन इसके पीछे मकसद सोशल मीडिया पर वायरल होना है.
वीडियो वायरल होते ही लोगों की प्रतिक्रियाओं का सैलाब आ गया. कई लोगों ने इसे मनोरंजक बताया, तो कुछ ने सवाल उठाए कि क्या यह केवल पॉपुलर होने की चाहत है या फिर मजाक के नाम पर एक सीमा से ज्यादा जाने का मामला. एक यूजर ने कमेंट किया, “दादी जी के अंदर का टैलेंट देखकर मजा आ गया.” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “मजाक ठीक है, लेकिन यह पति-पत्नी के रिश्ते का मजाक उड़ाने जैसा लगता है.”
ये भी पढ़ें- अमेरिका ये Superpower City हो जाएगा बर्बाद, सामने आया भयावह वीडियो!
यह घटना इस बात का सबूत है कि सोशल मीडिया ने न केवल युवाओं बल्कि हर आयु वर्ग के लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया है. स्टार बनने का क्रेज ऐसा है कि लोग मनोरंजन के नाम पर कुछ भी करने को तैयार हैं. हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह के वीडियो जहां एक तरफ मनोरंजन प्रदान करते हैं, वहीं दूसरी तरफ कई बार रिश्तों और व्यक्तिगत मर्यादा की सीमाएं भी पार कर देते हैं.
ये भी पढ़ें- बिजली के तारों पर चैन की नींद सो गया युवक, फिर जो हुआ, देखें वीडियो