/newsnation/media/media_files/2025/07/09/dilapidated-bridge-2025-07-09-15-13-42.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जो न सिर्फ दिल दहला देने वाला है बल्कि हमारे बुनियादी ढांचे की बदहाली पर भी सवाल खड़े करता है. इस वीडियो में एक बुजुर्ग महिला एक बेहद जर्जर और खतरनाक पुल को पार करती हुई दिखाई दे रही है.
इधर-उधर हुई कदम तो मौत पक्की
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला एक संकरी और टूटी हुई लोहे की पुलिया पर चल रही होती है. पुल की हालत इतनी खराब है कि कई हिस्सों में प्लेट्स गायब हैं और बीच-बीच में खाली जगह नजर आती है. बुजुर्ग महिला बेहद धीमी गति से, कांपते हुए कदमों से इस खतरनाक पुल को पार करती है. देखने वालों की सांसें थम जाती हैं, क्योंकि जरा सी चूक उसकी जान ले सकती थी.
हर रोज लोग आते-जाते हैं
इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह पुल सिर्फ उस महिला के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे इलाके के लोगों के लिए खतरे का सबब बना हुआ है. महिला की चाल और अनुभव से ऐसा प्रतीत होता है कि यह रोजमर्रा की आवाजाही का हिस्सा है यानी ऐसे हालात में सैकड़ों लोग हर दिन अपनी जान जोखिम में डालकर इस पुल को पार कर रहे हैं.
21वीं सदी में भारत की ऐसी स्थिति
इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर प्रशासन की लापरवाही और सरकारी उदासीनता को लेकर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “ये 21वीं सदी का भारत है, जहां लोग अब भी टूटी हुई पुलियों से जिंदगी बचाते हुए चलने को मजबूर हैं,” हालांकि, यह वीडियो किस स्थान का है, इसकी अब तक पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन यह दृश्य पूरे देश की उन जगहों की तस्वीर बयां करता है जहां बुनियादी सुविधाओं का अब भी भारी अभाव है.
ये भी पढ़ें-मोबाइल की लत ने ली मासूम की मासूमियत, वायरल वीडियो ने बढ़ाई अभिभावकों की चिंता