दिल्ली की सड़कों पर बुजुर्ग कपल ने किया जबरदस्त डांस, वीडियो देख लोग बोले ‘जवानी लौट आई’

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक कपल डमकर डांस कर रहे होते हैं. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी झुमने के लिए मजबूर हो जाएंगे.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक कपल डमकर डांस कर रहे होते हैं. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी झुमने के लिए मजबूर हो जाएंगे.

author-image
Ravi Prashant
New Update
old couple video

वायरल वीडियो Photograph: (IG)

सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या वायरल हो जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जिसे देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. लेकिन हम आपके साथ एक ऐसा वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपके चेहरे पर हल्की मुस्कान आ जाएगी.

Advertisment

दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक ओल्ड कपल को देखा जा सकता है. वीडियो को देखकर हर कोई मुस्कुरा रहा है और कह रहा है जिंदगी जीने की असली मिसाल हैं ये दोनों.

गाना सुनते ही डांस करने लगा युवक

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दिल्ली के कनॉट प्लेस (CP) की सड़कों पर एक युवक गाना गा रहा होता है. तभी एक बुजुर्ग व्यक्ति अपने साथी के साथ वहां पहुंचते हैं और गाने की धुन पर थिरकने लगते हैं. उनके साथ उनकी पत्नी भी होती हैं, जो उनका साथ देने लगती हैं. दोनों पूरी मस्ती और जोश के साथ डांस करते हैं, मानो उम्र नाम की कोई चीज़ होती ही नहीं.

इस वीडियो की खास बात यह है कि डांस करते हुए इस कपल के चेहरे पर जो मुस्कान और सुकून है, वह हर किसी को प्रेरित कर रहा है. बुजुर्ग व्यक्ति के कदमों में इतनी फुर्ती और एनर्जी है कि देखने वाले दंग रह जाते हैं. लोग कह रहे हैं कि अंकल-आंटी ने तो जवानी की यादें ताजा कर दीं.

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है और खबर लिखे जाने तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट किया कि सच में आज के जमाने में ऐसा प्यार और जोश देखना दुर्लभ है. दिल खुश हो गया. एक अन्य यूजर ने लिखा कि बुजुर्ग कपल हो या यंग, असली खुशी तो ऐसे ही पलों में होती है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है और लोग इस कपल को रियल लाइफ गोल्स बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें- अकाउंट में डाले कई लाख रुपये, फिर 800 KM चल प्रेमिका से मिलने गया शख्स, दरवाजा खुला तो सच आया सामने

ये भी पढ़ें- शेर को डराने के लिए चाहिए बस इतनी सी हिम्मत, वायरल वीडियो देख खुद ही समझ जाएंगे

Viral News Viral Video Dance Video viral news in hindi
      
Advertisment