एक बाइक पर 1 नहीं आठ सवार युवकों का वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिसे देखने के बाद दिमाग ही काम करना बंद कर देता है, जैसे इस वीडियो को ही देख लीजिए.

सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिसे देखने के बाद दिमाग ही काम करना बंद कर देता है, जैसे इस वीडियो को ही देख लीजिए.

author-image
Ravi Prashant
New Update
VIRAL BIKE OVER SEATTING VIDEO

वायरल वीडियो Photograph: (IG)

सोशल मीडिया पर एक ऐसा हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने हर किसी को चौंका दिया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाइक पर एक-दो नहीं, बल्कि पूरे आठ युवक सवार हैं. इन युवाओं की यह हरकत ना सिर्फ ट्रैफिक नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाती है, बल्कि उनकी और दूसरों की जान को भी खतरे में डालती है.

Advertisment

ऐसा स्टंट की सीधे जाएंगे स्वर्ग

वीडियो में साफ दिख रहा है कि बाइक पर आठ लड़के एक के ऊपर एक बैठकर तेज़ रफ्तार से चल रहे हैं. उनकी यह सवारी किसी सर्कस के स्टंट से कम नहीं लगती, लेकिन इसमें जरा सी भी चूक जानलेवा साबित हो सकती थी. बाइक चालक के पास ना तो पर्याप्त संतुलन है और ना ही पीछे बैठे लड़कों के पास कोई सुरक्षा इंतजाम. हेलमेट तो दूर की बात, किसी के चेहरे पर डर या चिंता तक नहीं दिखती.

आखिर कहां की ये घटना है? 

बताया जा रहा है कि यह घटना तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले की है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुंरत कार्रवाई करते हुए सभी आठ युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही, उनके खिलाफ ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन, सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालने और गैर-जिम्मेदाराना ड्राइविंग के आरोप में केस दर्ज किया गया है.

आखिर क्यों कर रहे हैं ऐसा यूथ? 

पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए यह भी बताया कि ऐसे स्टंट्स को बढ़ावा देना समाज के लिए खतरनाक संदेश देता है. कई बार युवा वर्ग सिर्फ सोशल मीडिया पर लाइक्स और वायरल होने के चक्कर में ऐसे काम कर बैठता है, जो खुद उनके लिए जानलेवा साबित हो सकता है. यह घटना एक चेतावनी है कि सड़क पर स्टंट करना या लापरवाही से गाड़ी चलाना सिर्फ कानून का उल्लंघन नहीं, बल्कि जिंदगी के साथ खिलवाड़ भी है.

ये भी पढ़ें- गेट पर खड़े युवक के ऊपर बाघ का आत्मघाती अटैक, सामने आया सीसीटीवी फुटेज

Viral Khabar Update Viral Khabar Viral Video Viral News Viral
Advertisment