/newsnation/media/media_files/2025/07/03/viral-bike-over-seatting-video-2025-07-03-13-43-59.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर एक ऐसा हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने हर किसी को चौंका दिया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाइक पर एक-दो नहीं, बल्कि पूरे आठ युवक सवार हैं. इन युवाओं की यह हरकत ना सिर्फ ट्रैफिक नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाती है, बल्कि उनकी और दूसरों की जान को भी खतरे में डालती है.
ऐसा स्टंट की सीधे जाएंगे स्वर्ग
वीडियो में साफ दिख रहा है कि बाइक पर आठ लड़के एक के ऊपर एक बैठकर तेज़ रफ्तार से चल रहे हैं. उनकी यह सवारी किसी सर्कस के स्टंट से कम नहीं लगती, लेकिन इसमें जरा सी भी चूक जानलेवा साबित हो सकती थी. बाइक चालक के पास ना तो पर्याप्त संतुलन है और ना ही पीछे बैठे लड़कों के पास कोई सुरक्षा इंतजाम. हेलमेट तो दूर की बात, किसी के चेहरे पर डर या चिंता तक नहीं दिखती.
आखिर कहां की ये घटना है?
बताया जा रहा है कि यह घटना तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले की है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुंरत कार्रवाई करते हुए सभी आठ युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही, उनके खिलाफ ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन, सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालने और गैर-जिम्मेदाराना ड्राइविंग के आरोप में केस दर्ज किया गया है.
आखिर क्यों कर रहे हैं ऐसा यूथ?
पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए यह भी बताया कि ऐसे स्टंट्स को बढ़ावा देना समाज के लिए खतरनाक संदेश देता है. कई बार युवा वर्ग सिर्फ सोशल मीडिया पर लाइक्स और वायरल होने के चक्कर में ऐसे काम कर बैठता है, जो खुद उनके लिए जानलेवा साबित हो सकता है. यह घटना एक चेतावनी है कि सड़क पर स्टंट करना या लापरवाही से गाड़ी चलाना सिर्फ कानून का उल्लंघन नहीं, बल्कि जिंदगी के साथ खिलवाड़ भी है.
ये भी पढ़ें- गेट पर खड़े युवक के ऊपर बाघ का आत्मघाती अटैक, सामने आया सीसीटीवी फुटेज