/newsnation/media/media_files/2025/10/13/viral-egg-video-2025-10-13-17-29-13.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (x)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मैदान में छोटा बच्चा खेल रहा होता है, तभी आसमान से एक बाज तेजी से नीचे आता है और बच्चे को अपने पंजों में पकड़कर उड़ाने की कोशिश करता है. यह दृश्य इतना अचानक होता है कि देखने वालों की सांसें थम जाती हैं.
कुत्ता ऐसे बचाता है जान
वीडियो में आगे दिखता है कि जैसे ही बाज बच्चे पर झपटता है, वहीं पास में मौजूद एक कुत्ता पूरे जोश के साथ बच्चे को बचाने के लिए दौड़ पड़ता है. वह तेजी से बच्चे के कपड़ों को पकड़कर पीछे की ओर खींचता है ताकि बाज बच्चे को ऊपर न उठा सके. बाज बार-बार कोशिश करता है, लेकिन कुत्ते की हिम्मत और फुर्ती के सामने नाकाम हो जाता है. कुछ सेकंड बाद बच्चे की मां वहां दौड़कर आती है और डर के मारे बच्चे को अपनी गोद में उठा लेती है.
तो क्या वाकई में ऐसा नहीं होता है?
यह पूरा घटनाक्रम इतना वास्तविक लगता है कि पहली नजर में किसी को भी यकीन हो जाएगा कि यह एक सच्ची घटना है. लेकिन सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर अलग-अलग दावे सामने आ रहे हैं. कई यूजर्स का कहना है कि यह एआई से बना हुआ वीडियो है. एक यूजर ने लिखा, “आज के समय में एआई से कुछ भी बनाया जा सकता है, और यह वीडियो उसी तकनीक का नतीजा है.”
आए दिन होते हैं वायरल वीडियो
दरअसल, अब एआई जनरेटेड वीडियो इतने रियल दिखने लगे हैं कि असली और नकली में फर्क कर पाना मुश्किल हो गया है. चेहरे की अभिव्यक्ति, प्रकाश का संतुलन और मूवमेंट इतनी बारीकी से डाले जाते हैं कि आंखें धोखा खा जाती हैं.
हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि वायरल वीडियो किसने बनाया, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि यह एआई जनरेटेड क्लिप है, जिसे बेहद रियलिस्टिक इफेक्ट्स के साथ तैयार किया गया है. इस वीडियो ने एक बार फिर ये सवाल खड़ा कर दिया है कि एआई के दौर में अब सच और झूठ की पहचान करना कितना मुश्किल हो गया है. तकनीक जहां सुविधा दे रही है, वहीं उसके गलत इस्तेमाल से भ्रम भी फैल रहा है. इस वीडियो ने दोनों पहलुओं को उजागर कर दिया है इंसानियत का रोमांच और एआई की ताकत का डर.
डॉगी ने अपनी जान जोखिम में डालकर मासूम बच्चे को बाज़ के पंजों से बचा लिया। अगर वो हिम्मत न दिखाता, तो आज शायद हादसा हो जाता।
— Shagufta khan (@Digital_khan01) October 13, 2025
जाको रखे साइंया, मार सके न कोय। बाज़ की नजरें तेज थीं, लेकिन हिम्मत और फर्ज निभाने के जज़्बे ने बाज़ को मात दी।❤️😊 pic.twitter.com/9jdoLbHHyN
ये भी पढ़ें- टिकट के लिए नहीं, बर्थ के लिए भिड़े दो यात्री, वीडियो देख लोगों ने पकड़ लिया माथा