बाज ने बच्चे पर किया हमला, फिर कुत्ते ने सिखाया सबक

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक कुत्ता कैसे बाज से बच्चे की जान बचाता है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक कुत्ता कैसे बाज से बच्चे की जान बचाता है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
VIRAL EGG VIDEO

वायरल वीडियो Photograph: (x)

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मैदान में छोटा बच्चा खेल रहा होता है, तभी आसमान से एक बाज तेजी से नीचे आता है और बच्चे को अपने पंजों में पकड़कर उड़ाने की कोशिश करता है. यह दृश्य इतना अचानक होता है कि देखने वालों की सांसें थम जाती हैं.

Advertisment

कुत्ता ऐसे बचाता है जान

वीडियो में आगे दिखता है कि जैसे ही बाज बच्चे पर झपटता है, वहीं पास में मौजूद एक कुत्ता पूरे जोश के साथ बच्चे को बचाने के लिए दौड़ पड़ता है. वह तेजी से बच्चे के कपड़ों को पकड़कर पीछे की ओर खींचता है ताकि बाज बच्चे को ऊपर न उठा सके. बाज बार-बार कोशिश करता है, लेकिन कुत्ते की हिम्मत और फुर्ती के सामने नाकाम हो जाता है. कुछ सेकंड बाद बच्चे की मां वहां दौड़कर आती है और डर के मारे बच्चे को अपनी गोद में उठा लेती है.

तो क्या वाकई में ऐसा नहीं होता है? 

यह पूरा घटनाक्रम इतना वास्तविक लगता है कि पहली नजर में किसी को भी यकीन हो जाएगा कि यह एक सच्ची घटना है. लेकिन सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर अलग-अलग दावे सामने आ रहे हैं. कई यूजर्स का कहना है कि यह एआई से बना हुआ वीडियो है. एक यूजर ने लिखा, “आज के समय में एआई से कुछ भी बनाया जा सकता है, और यह वीडियो उसी तकनीक का नतीजा है.”

आए दिन होते हैं वायरल वीडियो

दरअसल, अब एआई जनरेटेड वीडियो इतने रियल दिखने लगे हैं कि असली और नकली में फर्क कर पाना मुश्किल हो गया है. चेहरे की अभिव्यक्ति, प्रकाश का संतुलन और मूवमेंट इतनी बारीकी से डाले जाते हैं कि आंखें धोखा खा जाती हैं.

हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि वायरल वीडियो किसने बनाया, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि यह एआई जनरेटेड क्लिप है, जिसे बेहद रियलिस्टिक इफेक्ट्स के साथ तैयार किया गया है. इस वीडियो ने एक बार फिर ये सवाल खड़ा कर दिया है कि एआई के दौर में अब सच और झूठ की पहचान करना कितना मुश्किल हो गया है. तकनीक जहां सुविधा दे रही है, वहीं उसके गलत इस्तेमाल से भ्रम भी फैल रहा है. इस वीडियो ने दोनों पहलुओं को उजागर कर दिया है इंसानियत का रोमांच और एआई की ताकत का डर.

ये भी पढ़ें- टिकट के लिए नहीं, बर्थ के लिए भिड़े दो यात्री, वीडियो देख लोगों ने पकड़ लिया माथा

Viral Video Viral News in hindi viral trending news viral news in hindi Viral News
Advertisment