टिकट के लिए नहीं, बर्थ के लिए भिड़े दो यात्री, वीडियो देख लोगों ने पकड़ लिया माथा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि ट्रेन के अंदर मारपीट हो जाता है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि ट्रेन के अंदर मारपीट हो जाता है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral train video fight

ट्रेन फाइट वीडियो वायरल Photograph: (X)

भारत में ट्रेन यात्राएं भी किसी फिल्म से कम नहीं होतीं, लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. मामला ट्रेन के ऊपरी बर्थ का है, जहां दो यात्री इस कदर भिड़ गए कि पूरी बोगी देखती रह गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक यात्री पहले से ऊपरी बर्थ पर बैठा हुआ था, तभी नीचे खड़ा दूसरा शख्स उससे भिड़ जाता है. यह साफ नहीं है कि दोनों में से किसी के पास असल में उस सीट की बुकिंग थी या नहीं, लेकिन दोनों के बीच की लड़ाई किसी WWE फाइट जैसी लग रही थी.

Advertisment

पैर काटने लगता है युवक 

नीचे खड़ा शख्स पहले तो ऊपरी बर्थ पर बैठे व्यक्ति के पैर पकड़कर उसे नीचे खींचने की कोशिश करता है. जब बात नहीं बनती, तो वो उसके पैर को काटने तक लग जाता है. इसी दौरान ऊपर बैठा यात्री भी पीछे हटने के बजाय WWE सुपरस्टार रे मिस्टीरियो की तरह मूव्स दिखाने लगता है. वह नीचे वाले की गर्दन पकड़कर उसे चोकस्लैम जैसी पकड़ में जकड़ लेता है और बर्थ की रॉड को पकड़कर संतुलन बनाते हुए उसे जोर से झटका देता है.

फिर और जबर होती है मारपीट

इसके बाद ऊपर बैठा व्यक्ति नीचे झुककर उस पर मुक्के बरसाने लगता है. कुछ सेकंड के भीतर ही दोनों के बीच की लड़ाई इतनी बढ़ जाती है कि आसपास बैठे यात्रियों को बीच-बचाव के लिए आना पड़ता है. लोग किसी तरह दोनों को अलग करते हैं, जबकि बाकी यात्री डर और हैरानी में तमाशा देखते रह जाते हैं.

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?

इस पूरी घटना का वीडियो किसी यात्री ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं, कोई लिख रहा है “ये इंडियन रेलवे नहीं, WWE रेलवे है”, तो कोई कह रहा है “अब रिजर्वेशन नहीं, रिंग बुक करनी पड़ेगी.” रेलवे प्रशासन ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन यह घटना एक बार फिर ट्रेन में सीट विवाद और बिना टिकट यात्रियों की बढ़ती समस्या पर सवाल खड़े कर रही है.

ये भी पढ़ें- बाघ से मस्ती करना पड़ा भारी, पिंजरे में युवक पर अचानक हमला, वीडियो वायरल

Train Video Attack Viral Train Video Train Video local train video Viral News in hindi viral trending news viral news in hindi Viral News
Advertisment