/newsnation/media/media_files/2025/03/26/2lLa7JcCI4arXfK3ZDw0.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर आए दिन अनोखे और मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें एक रिपोर्टर लाइव रिपोर्टिंग कर रहा होता है, तभी एक अनजान शख्स उसकी शर्ट की कॉलर ठीक कर देता है. यह नजारा देखकर रिपोर्टर खुद भी हैरान रह जाता है.
कैमरे में कैद हुआ दिलचस्प नजारा
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रिपोर्टर ग्राउंड से लाइव रिपोर्टिंग कर रहा होता है. इसी दौरान पास से गुजर रहा एक व्यक्ति रुकता है और रिपोर्टर की कॉलर को ठीक कर देता है. यह देखकर रिपोर्टर कुछ सेकंड के लिए अचंभित रह जाता है, लेकिन फिर मुस्कुराने लगता है.
सोशल मीडिया पर लोगों की मजेदार प्रतिक्रियाएं
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ यूजर्स इसे “इंसानियत की मिसाल” बता रहे हैं, तो कुछ मजाक में कह रहे हैं कि “शख्स OCD (सफाई पसंद) का शिकार लग रहा है.” एक यूजर ने कमेंट किया, “यह देखना अच्छा लगा कि कोई किसी की इतनी छोटी चीज़ का भी ध्यान रख सकता है.”
ये भी पढ़ें- Instagram में एक्सपर्ट तो मैथ्स के बेसिक सवालों में फेल, जब CEO ने Gen जीओ को किया Exposed
कहां का है वायरल वीडियो
वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह बांग्लादेश का है. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि यह वीडियो कब और कहां का है. लेकिन सोशल मीडिया पर यह तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग इसे देख और शेयर कर रहे हैं.यह वीडियो हमें दिखाता है कि छोटी-छोटी चीजें भी इंसानियत को दर्शाती हैं.
जिस तरह उस शख्स ने बिना किसी स्वार्थ के रिपोर्टर की कॉलर ठीक कर दी, वह लोगों के दिलों को छू गया. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है और लोग इसे इंसानियत की एक अनोखी मिसाल बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें-सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान और प्रेमी साहिल ने जमकर खेली थी होली, सामने आया ये वीडियो