/newsnation/media/media_files/2025/03/25/JCL66PMOyYpGFQEiKipw.jpg)
वायरल वीडियो जंगल सफारी Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो खतरनाक होने के साथ-साथ फनी भी होते हैं. कई बार ये वीडियो इतने चौंकाने वाले होते हैं कि देखने वालों की धड़कनें तेज हो जाती हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जंगल सफारी के दौरान एक युवक का मोबाइल फोन ऐसी जगह गिर जाता है, जहां से उसे लाना मतलब अपनी जान खतरे में डालने जैसा है. इस वीडियो को देखकर यूजर्स फनी रिएक्शन दे रहे हैं.
फोन गिरा शेर के पास फंसे पर्यटक
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ पर्यटक जंगल सफारी का आनंद ले रहे होते हैं. तभी एक युवक का फोन गाड़ी से नीचे गिर जाता है. लेकिन दिक्कत यह है कि फोन जिस जगह गिरता है, वहां कुछ ही मीटर की दूरी पर एक शेर आराम से बैठा हुआ होता है. यह नजारा देखकर पर्यटकों की सांसें अटक जाती हैं, क्योंकि वे न तो गाड़ी से नीचे उतर सकते हैं और न ही शेर को वहां से हटा सकते हैं.
पर्यटकों की हालत ऐसी हो जाती है कि वे चाहकर भी फोन उठाने की हिम्मत नहीं कर पाते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि शेर पूरी शांति से बैठा हुआ है, लेकिन किसी भी पल वह गुस्से में आ सकता है. ऐसे में किसी का भी गाड़ी से उतरना खतरे से खाली नहीं हो सकता है.
सोशल मीडिया पर लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है और अब तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं. वीडियो पर लोगों के मजेदार रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “अगर जान प्यारी नहीं होगी तो भाई जाएगा.” वहीं, एक अन्य यूजर ने मजाक में लिखा, “भाई का कम से कम एक लाख रुपये का चूना लग गया होगा.” एक इंस्टा यूजर ने लिखा, “यकीन मानो, भाई का ये अब तक का सबसे महंगा ट्रिप साबित होगा.”
वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, लेकिन यह कहां का है, इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. यह पहली बार नहीं है जब जंगल सफारी के दौरान ऐसा कोई रोमांचक वीडियो सामने आया हो. इससे पहले भी कई बार पर्यटकों के ऐसे अनुभव इंटरनेट पर वायरल हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें-सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान और प्रेमी साहिल ने जमकर खेली थी होली, सामने आया ये वीडियो