/newsnation/media/media_files/2025/04/02/lVYtIBsAnIbcqg5bdV7r.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक और युवती के बीच बहस होती दिख रही है. बहस के दौरान जब युवक कुछ समझाने की कोशिश करता है और युवती उसकी बात नहीं समझती, तो गुस्से में आकर युवक उसे एक जोरदार थप्पड़ मार देता है. थप्पड़ इतना तेज होता है कि युवती सीधा जमीन पर गिर जाती है.
आखिर क्यों होते हैं विवाद?
वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर गरमागरम बहस होती है. युवक बार-बार कुछ समझाने की कोशिश कर रहा होता है, लेकिन युवती उसकी बात नहीं मानती. अचानक, युवक आपा खो देता है और गुस्से में एक जोरदार थप्पड़ जड़ देता है. थप्पड़ लगते ही युवती संतुलन खो बैठती है और जमीन पर गिर जाती है. वीडियो देखने से ऐसा लगता है कि उसे गंभीर चोट लगी होगी.
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों में गुस्सा फूट पड़ा. सोशल मीडिया यूजर्स युवक की इस हरकत की कड़ी निंदा कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “कोई भी विवाद इतना बड़ा नहीं हो सकता कि किसी पर हाथ उठाया जाए. यह शर्मनाक है.” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.” हालांकि, कुछ लोग इस वीडियो की सत्यता पर भी सवाल उठा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “कहीं यह वीडियो सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट तो नहीं? आजकल ऐसे फेक वीडियो वायरल करने का ट्रेंड चल रहा है.”
वीडियो की सच्चाई अभी सामने नहीं आई
फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह वीडियो कहां का है और इसमें दिख रहे युवक-युवती कौन हैं. न ही यह जानकारी मिली है कि युवती को चोट कितनी गंभीर आई है. कई लोग इसे असली घटना मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे एक प्रैंक वीडियो या स्क्रिप्टेड कंटेंट बता रहे हैं.
She put her hands on him first pic.twitter.com/4AqIiCYEI2
— Fight Pal (@Fightpal) April 1, 2025
अगर यह वीडियो असली है, तो यह एक गंभीर मुद्दा है, क्योंकि किसी भी बहस में हिंसा का सहारा लेना गलत है. वहीं, अगर यह सिर्फ एक सोशल मीडिया स्टंट है, तो यह गलत संदेश फैलाने की कोशिश है. मामले की सच्चाई सामने आने के बाद ही इसकी हकीकत का पता चल पाएगा.
ये भी पढ़ें- डांस के बीच बंदर ने किया लड़की को परेशान, वीडियो देख लोगों ने कहा- 'सही किया'