/newsnation/media/media_files/2024/12/18/QvZ9dRWONcIXvsUUpkSw.jpg)
वायरल मगरमच्छ वीडियो (X)
सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े काफी वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो वाकई में चौंकाने वाले होते हैं. हम आपके साथ एक ऐसा ही वाइल्डलाइफ का वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक मगरमच्छ लोगों को हैरान कर देता है. सोशल मीडिया पर मगरमच्छ का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
उड़ रहे ड्रोल कर दिया खत्म
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक मगरमच्छ नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मगरमच्छ के सिर के ऊपर एक ड्रोन कैमरा उड़ रहा होता है. वो कैमरा पर ध्यान से देखा रहा होता है. वीडियो को देख लगता है कि मगरमच्छ कैमरा को अपना शिकार समझ रहा है क्योंकि मगरमच्छ ऐसा कांड करता है कि हर कोई दंग रह जाता है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि मगरमच्छ ड्रोन कैमरे पर अटैक कर देता है. वो इतने परफेक्ट टाइमिंग के साथ करता है कि एक झटके में ड्रोन को खत्म कर देता है. मगरमच्छ ड्रोन को अपने मुंह में लेकर चबाने लगता है. इस दौरान ड्रोन में लगा बैटरी भी ब्लास्ट होता है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि वहां पर धुआं ही धुआं हो जाता है.
मगरमच्छ ने ड्रोन को पक्षी समझकर खा लिया, फिर ड्रोन की बैटरी ब्लास्ट कर गई।#NatureMonsterpic.twitter.com/1qv1WG188P
— Inderjeet Barak🌾 (@inderjeetbarak) December 17, 2024
वीडियो देख लोग गए भड़क
इस वीडिय को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये बेहद ही शर्मनाक हरकत है, किसी जानवर के साथ ऐसा करना? एक यूजर ने लिखा कि ड्रोन में बैटरी लगे होते हैं और हो सकता है कि वो घायल हुआ हो?
एक यूजर ने लिखा कि लोग अपनी मस्ती के लिए जानवर के साथ क्या-क्या करते हैं? वीडियो पर कई लोगों ने गुस्सा जाहिर किया है. एक एक्स यूजर ने लिखा, मैं तो इस बात से हैरान हूं कि वहां पर लोग हंस रहे हैं, ये वाकई सोचने वाली बात है. एक यूजर ने लिखा कि ऐसे लोगों के ऊपर एक्शन लेने की जरुरत है.
ये भी पढ़ें- हाई अलर्ट! सेना के अधिकारी ने जवानों के बीच भरा जोश, कश्मीर से सामने आया ये वीडियो